Bhadrapada Month 2022 : भादो का महीना (Bhadrapada Month) भगवान की भक्ति करने का महीना है. (Bhadrapada Month) इस महीने भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी मनाई जाती है. साथ ही 10 दिन का गणेशोत्सव भी भाद्रपद महीने (Bhadrapada Month) में ही मनाया जाता है. साल 2022 में 13 अगस्त से भाद्रपद महीना शुरू हो चुका है और यह 10 सितंबर तक चलेगा. कई प्रमुख व्रत-त्योहार वाले इस महीने को लेकर धर्म-शास्त्रों में कुछ नियम बताए गए हैं. जिनका जरूर पालन करना चाहिए. इसके अलावा ज्योतिष में भी भादो के महीने में कुछ काम को वर्जित बताया गया है.
Bhadrapada Month 2022
भाद्रपद मास में न करें ये काम
– भाद्रपद महीने में गुड़, दही और इनसे बनी चीजों का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए. ऐसा करना धर्म संगत भी नहीं है और इस दौरान इन चीजों के सेवन से बीमारियां भी होती हैं.
– भादो के महीने में लहसुन-प्याज, नॉनवेज-शराब जैसी तामसिक चीजों का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. ऐसा करना जीवन में कई मुसीबतें लाता है. इसके उलट भाद्रपद मास में सादा जीवन जीना चाहिए और हो सके तो जमीन पर सोना चाहिए.
दीवार की ओर मुंह करके बैठना पड़ता है भारी! संकटों में घिरा रहता है व्यक्ति Wall Vastut Tips
– इस महीने दान-पुण्य जरूर करें. वहीं दूसरों से कुछ चीजें मांगने से बचें. उदाहरण के लिए इस महीने दूसरों का दिया हुआ चावल न खाएं.
– भाद्रपद महीने के रविवार बहुत खास होते हैं. इस दौरान सूर्य की आराधना करने से आत्मविश्वास बढ़ता है, नौकरी-व्यापार में सफलता मिलती है. लिहाजा भादो के महीने के सभी रविवार को सूर्य को जल चढ़ाएं और नमक का सेवन न करें. साथ ही इस दौरान बाल न कटवाएं.
सपने में दिखती है छिपकली, तो मिलता है इन अशुभ घटनाओं का संकेत Swapna Shastra
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।