Amavasya ke Upay : आषाढ़ अमावस्या (Amavasya ke Upay) को हलहारिणी अमावस्या भी कहते है। इस दिन किसान (Amavasya ke Upay) अपने कृषि उपकरणों की पूजा करते हैं, साथ ही फसलों की बुवाई की शुरुआत करते हैं। इस साल आषाढ़ अमावस्या (Amavasya ke Upay) को लेकर संशय है कि यह 28 जून को है या 29 जून है।
Amavasya ke Upay
हिंदू पंचांग के मुताबिक आषाढ़ मास की अमावस्या यानी हलहारिणी अमावस्या 28 जून, मंगलवार को पड़ रही है लेकिन स्नान-दान की अमावस्या 29 जून, बुधवार को होगी। आषाढ़ अमावस्या तिथि 28 जून 2022 की सुबह 05:52 बजे से शुरू होकर 29 जून 2022 की सुबह 08:21 तक रहेगी।
हलहारिणी अमावस्या के दिन करें ये काम
– आषाढ़ अमावस्या के दिन पवित्र नदी में स्नान जरूर करें। यदि ऐसा संभव न हो तो नहाने के पानी में पवित्र नदी का जल मिलाकर स्नान करें।
– स्नान के बाद सूर्य को जल अर्पित करें। इस दिन व्रत रखना बहुत फलदायी होता है।
सावन में लगायें ये एक पौधा, पूरी जिंदगी रहेंगे अमीर! Sawan Month 2022
अच्छे दिन आने से पहले मिलने लगते हैं ऐसे संकेत Good Time Sign
– हलहारिणी अमावस्या के दिन से ही चातुर्मास शुरू होता है इसलिए इस अमावस्या को तर्पण, श्राद्ध जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से पितरों को मोक्ष मिलता है।
– अमावस्या के दिन दान अवश्य करें। इससे पितृ भी प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि भी आती है।
– जो लोग पैसों की तंगी से परेशान हैं, वे आषाढ़ अमावस्या के दिन सुबह स्नान करने के बाद आटे की गोलियां बनाकर मछलियों को खिलाएं। ऐसा करने से कुछ ही दिन में आर्थिक स्थिति बेहतर होने लगेगी। संभव हो तो यह उपाय हर अमावस्या को करें।
मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा, सुबह उठते ही करें ये 4 काम Morning Tips
आज से इन राशि वालों पर होगी पैसों की बरसात! Mangal 2022
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म,
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।