gyarah mukhi rudraksha

भगवान शंकर के भक्तों के लिए बेहद ही शुभकारी व अमोघ वस्तु है ग्यारह मुखी रुद्राक्ष

वैदिक व पौराणिक शास्त्र और धर्म ग्रंथों के अनुसार ग्यारह मुखी रुद्राक्ष भी रुद्र यानि शिव का स्वरुप है। यह भगवान शंकर के भक्तों के लिए बहुत ही शुभकारी और अमोघ वस्तु है। शिवजी के ग्यारहवें रुद्र महावीर बजरंगबली हैं, जिनके नाम से ही भूत प्रेत कांपते हैं और भागते हैं। यह गुणवान, विद्वावान तथा चतुरता प्रदान करने वाला है। ग्यारह मुखी रुद्राक्ष बल, बुद्धि तथा शरीर को बलिष्ठ व निरोगी बनाता है। भगवान इंद्र भी इसके देवता माने जाते हैं। अगर किसी मानव को कुछ दान करने की ईच्छा हो वह दान न कर पाया तो ग्यारह मुखी रुद्राक्ष को धारण करना चाहिए, इससे दान की पूर्ति हो जाती है।

इसके बारे में कहा गया है कि इसे धारण करने मात्र से ही सहस्त्र अश्वमेघ यज्ञ तथा एक लाख गाय दान करने के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है। जिनके जीवन में सदा संघर्ष बना रहता है, इसे धारण करने से सांसारिक समृद्धि तथा उसे भोगने का सुख प्राप्त होता है। इसे धारण करने से एकादशी व्रत का पुण्य हमेशा ही प्राप्त होता है तथा मानव हमेशा विजयी रहता है। महिलाओं के लिए यह रुद्राक्ष सबसे शुभकारी है। पति की सुरक्षा, उसकी लंबी आयु व उन्नति तथा सौभाग्य प्राप्ति के लिए यह रुद्राक्ष अत्यंत शुभदायक है।

ग्यारह मुखी रुद्राक्ष Gyarah Mukhi Rudraksh

ग्यारह मुखी रुद्राक्ष को साक्षात शिव का रुद्र रूप माना गया है। इस रुद्राक्ष को सोमवार, शुक्रवार या एकादशी के दिन ही धारण करना चाहिए। इस रुद्राक्ष को भगवान इन्द्र का भी प्रतीक माना जाता है। ग्यारहामुखी रुद्राक्ष को किसी भी वर्ग, जाति या राशि के जातक बिना भेदभाव धारण कर सकते हैं।

ग्यारह मुखी रुद्राक्ष के फायदे (Benefits of Gyarah Mukhi Rudraksh in Hindi)

* इस रुद्राक्ष के धारण करने वाले जातक को हनुमान जी की कृपा हासिल होती है।
* ग्यारह मुखी रुद्राक्ष को संतान प्राप्ति के लिए बेहद अहम माना जाता है।
* घर में भूत-प्रेत की बाधा हो तो इस रुद्राक्ष को धारण करने की सलाह दी जाती है।
* रोग से परेशानी हो, पति की तबियत खराब रहती हो तो उन्हें इस रुद्राक्ष को धारण करने का सुझाव दिया जाता है।
* इस रुद्राक्ष को धारण करने से मुनष्य की सम्पूर्ण कामनाएँ पूर्ण हो जाती हैं।

ग्यारह मुखी रुद्राक्ष का मंत्र (Gyarah Mukhi Rudraksh Mantra in Hindi)

* ग्यारह मुखी रुद्राक्ष के लिए “ऊँ ह्रीं हुं नम:” (Om Hreem Hum Namah) बीज मंत्र का जाप करें।

ग्यारह मुखी रुद्राक्ष को मंगाने के लिए यहां क्लीक करें

एक मुखी रुद्राक्षदो मुखी रुद्राक्षतीन मुखी रुद्राक्षचार मुखी रुद्राक्षपांच मुखी रुद्राक्ष

छह मुखी रुद्राक्षसात मुखी रुद्राक्षआठ मुखी रुद्राक्षनौ मुखी रुद्राक्षदस मुखी रुद्राक्ष

ग्यारह मुखी रुद्राक्षबारह मुखी रुद्राक्षतेरह मुखी रुद्राक्षचौदह मुखी रुद्राक्ष

समस्या है तो समाधान भी है। फ्री ज्योतिषीय परामर्श। यहां क्लीक करें।