Swapna Shastra Dream Interpretation: भारत में ज्योतिष शास्त्र (Swapna Shastra) की कई शाखाएं हैं. जिनमें कुंडली (Swapna Shastra) देखने से लेकर हस्त रेखा अध्यन, अंकशास्त्र, लाल किताब, टैरो रीडिंग, मस्तिस्क की रेखाओं को पढ़ना, सिग्नेचर अध्यन, समुद्र शास्त्र और स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) तक कई ऐसी विधाएं हैं, जिनसे किसी मनुष्य के भविष्य को लेकर कुछ न कुछ संकेत जरूर मिलते हैं.
Swapna Shastra
यहां पर बात स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) की तो इसकी मान्यताओं के तहत हर सपने (Dream) का कोई न कोई मतलब जरूर होता है. कुछ सपने आपको याद रहते हैं तो कुछ को लोग भूल जाते हैं. वहीं जिन्हें अपना सपना याद रहता है वो उसका मतलब (Dream Interpretation) जानना चाहते हैं.
सपनों की विस्तार से व्याख्या
Swapna Shastra में हर सपने की विस्तार से व्याख्या की गई है.यह सपने हमें भविष्य में घटित होने वाले घटनाओं की जानकारी देते हैं. ऐसे में अगर आपको भी बार-बार छिपलकली का सपना (Lizard in dreams) आता है यह कोई अशुभ संकेत हो सकता है.
घर की खिड़कियों से जुड़ी है आपकी किस्मत, कर लें ये 6 उपाय; देखें चमत्कार Windows Vastu Tips
कीड़े खाती छिपकली
सपने छिपकली को कीड़े-मकोड़े खाते देखना भी अच्छा सगुन नहीं माना जाता है. इस तरह का सपना जीवन में होने वाले किसी बड़े नुकसान का संकेत हो सकता है. हो सकता है कि आप किसी बड़ी आर्थिक परेशानी में फंस सकते हैं. वहीं अगर आप सपने में छिपकली का बच्चा देखते हैं तो इसका मतलब ये निकाला जाता है कि आपके काम में किसी भी तरह की कोई बाधा आने वाली है.
घर में दाखिल होती छिपकली
सपने में किसी छिपकली को घर में घुसता हुआ देखते हैं इसका मतलब है कि आप किसी बड़ी घरेलू परेशानी में फंस सकते हैं. हालांकि सपने में खुद को छिपकली को मारते देखना एक शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि आप अपनी सभी परेशानियों और मुश्किलों को अपने दम पर ही दूर कर लेंगे.
Mangal Gochar 2022: ये 3 राशि वाले हो जाएं सतर्क! 3 महीने होंगे भारी
दीवार पर चिपकी छिपकली
अगर आप दीवार पर चिपकी छिपकली को देखते हैं जो झपट्टा मारने की कोशिश कर रही है तो इसका मतलब है कि आपको सावधान रहने की जरूरत है. आप किसी दुश्मन की साजिश का शिकार हो सकते हैं.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।