Shubh Sapne: सोते समय सपने (Shubh Sapne) देखना एक सामान्य प्रक्रिया है लेकिन ये सपने (Shubh Sapne) कई तरह के शुभ-अशुभ संकेत देते हैं. स्वप्न शास्त्र में इन सपनों से मिलने वाले संकेतों और फलों के बारे में बताया गया है. साथ ही किस समय देखे गए सपने (Shubh Sapne) सच होते हैं या जल्दी फल देते हैं, इस बारे में भी बताया गया है.
Shubh Sapne
स्वप्न शास्त्र में कहा गया है कि शुभ सपनों के बारे में किसी से नहीं बताना चाहिए, वरना सपने के शुभ फल में कमी आती है. वहीं बुरे सपनों के बारे में लोगों को बता देना चाहिए, इससे नकारात्मक असर कम होता है. आइए जानते हैं कौनसे सपने बहुत शुभ माने गए हैं और यदि ये सपने दिखें तो इनके बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए.
शुभ सपने जो देते हैं अपार धन, खुशियां
सपने में चांदी से भरा कलश देखना: स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में चांदी के गहनों या सिक्कों से भरा कलश देखना बहुत शुभ होता है. ऐसा सपना आए तो इसके बारे में किसी को न बताएं. यह सपना सौभाग्य का संकेत देता है और बताता है कि आपके जीवन से सारी बाधाएं दूर होने वाली हैं और खूब सुख-समृद्धि मिलने वाली है.
अशुभ होता है पितृ पक्ष के दौरान इन चीजों का सेवन, होता है भारी नुकसान! Pitru Paksha 2022
सपने में मछली देखना: सपने में मछली को तैरते हुए देखना या खुद को मछली पकड़ते देखना बहुत शुभ माना गया है. ऐसा सपना बताता है कि आपको अचानक खूब सारा पैसा मिलने वाला है. इस शुभ सपने का जिक्र भी किसी से न करें.
सपने में सफेद कमल या सफेद नाग देखना: नाग देवता को धन का रक्षक बताया गया है. यदि सपने में सफेद नाग दिखे तो इसका मतलब है आप जल्द ही अमीर बनने वाले हैं. इसके अलावा कमल का फूल मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. सपने में कमल देखने का मतलब है कि मां लक्ष्मी की कृपा आप पर होने वाली है. इन सपनों का जिक्र भी किसी से न करें.
सपने में फूलों का बगीचा देखना: सपने में फूलों का बगीचा देखने का मतलब है कि आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां दस्तक देने वाली हैं. आपको अच्छी खबर मिलने वाली है. इस सपने का जिक्र भी किसी से न करें.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।