Sapne Mei Mor Dikhna

सपने में अगर मोर दिखे तो समझ लीजिए बनने वाले हैं धनवान Sapne Mei Mor Dikhna

Sapne Mei Mor Dikhna:कई बार हम सपनों में बहुत विचित्र चीजें देख लेते हैं. (Sapne Mei Mor Dikhna) स्‍वप्‍न शास्त्र के अनुसार हर सपने का कुछ मतलब होता है. सपनों की दुनिया ही बहुत अजब गजब होती है. स्वप्न शास्त्र (Sapne Mei Mor Dikhna) में सपनों के बारे में विस्तार से बताया गया है. आपने सुना होगा कि सुबह सुबह के सपने शुभ होते हैं लेकिन रात के सपने भी कई बार लाभकारी होते हैं. अगर आप सपने में मोर को देख रहे हैं तो इसका क्‍या मतलब है?

Sapne Mei Mor Dikhna

Sapne Mei Mor Dikhna
Sapne Mei Mor Dikhna

सांप और मोर की लड़ाई देखना

अगर आप सपने में सांप और मोर की लड़ाई देख रहे हैं तो ऐसे सपने आपके लिए शुभ संकेत हैं. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक ऐसे सपने आना आपके शत्रुओं में कमी होना है. ऐसे सपने आने पर आपके दुश्‍मन आपके खिलाफ जो साजिश रचेंगे वो विफल हो जाएगी.

सपने में शनि महाराज के साथ मोर दिखना

आपको भी अगर सपने में मोर के साथ शनि महाराज दिखते हैं तो ऐसा सपना बहुत अच्छा माना जाता है. शनि चालीसा के मुताबिक, ऐसे सपने आने का मतलब है कि आपको धन लाभ होगा. उन्‍नती के भी कई अवसर मिलेंगे.

सफेद मूंगा पहनने से होते हैं कई लाभ, आते हैं सकारात्मक बदलाव White Coral

Sapne Mei Mor Dikhna
Sapne Mei Mor Dikhna

मोर मोरनी को साथ दिखना यानी प्रेम संबंध

अगर आप सपने में मोर मोरनी को साथ देख रहे हैं तो यह कई बार अच्‍छा परिणाम देने वाला होता है. मोर मोरनी को साथ देखना प्रेम संबंधों के लिए अच्‍छा माना जाता है. ऐसे सपने आने का मतलब होता है कि आपके पार्टनर के साथ आपके संबंध अच्‍छे है और प्‍यार भी बढ़ेगा.

सफेद मोर को देखना यानी धनवान बनना

अगर सपने में सफेद रंग का मोर दिखाई देता है तो यह सपना बहुत ही सुखद माना जाता है. इस तरह के सपने आना आपको अमीर बनने के संकेत देता है. इसका मतलब होता है कि आपको जल्द ही धन लाभ होने की संभावना है. सपने में सफेद मोर दिखना मतलब अचानक ही कहीं से धन लाभ होना.

Sapne Mei Mor Dikhna
Sapne Mei Mor Dikhna

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।