Dream Signs: सपने (Dream Signs) हर किसी को आते हैं. वह चाहे उम्र में छोटा हो या बड़ा. कभी आपको बेहद अच्छे सपने (Dream Signs) आते होंगे, जिससे अगले दिन मन खुश रहता है. वहीं, कभी डरावने सपने (Dream Signs) भी दिखाई देते हैं. कभी-कभार ऐसा भी होता होगा कि सपने याद ही नहीं रहते होंगे. वैसे हर सपने के पीछे कुछ न कुछ मतलब छिपा हुआ रहता है. हालांकि, हर किसी को यह जानकारी नहीं होती. ऐसे में आज आपको कुछ सपनों का मतलब बताने जा रहे हैं.
Dream Signs
चाबूक दिखना
सपने में चाबूक का दिखाई देना अच्छा नहीं माना जाता है. यह शुभ संकेत नहीं है. सपने में अगर चाबूक दिखाई दे तो समझिए कि आने वाले समय में आपका किसी से झगड़ा हो सकता है या किसी से विवाद हो सकता है. बात पुलिस और कोर्ट तक भी जा सकती है. ऐसे में अगर आपको सपने में चाबूक दिखाई दे तो सावधान हो जाएं और किसी से बिना मतलब के न उलझें.
27 अक्टूबर को सातवें आसमान पर होगी इन लोगों की किस्मत Chaturgrahi Yog
सूर्य ने बदली राशि, किसे मिलेगी गुड न्यूज और किसकी बढ़ेंगी मुश्किलें? Surya Gochar August 2022
अंधेरी रात
सपने में अगर अंधेरी रात दिखाई दे तो भी इसे शुभ संकेत नहीं माना जाता है. सपने में अंधेरी रात का मतलब है कि आपका भविष्य अंधकारमय रहेगा. जीवन में काफी कष्टों का सामना करना पड़ेगा. करियर उतार-चढ़ाव से गुजरेगा. आर्थिक स्थिति काफी दिक्कत भरी रहेगी. पैसों के लिए मोहताज हो जाएंगे. वहीं, अंधेरी रात में खुद को चलते हुए देखना भी शुभ संकेत नहीं माना जाता है.
रोटी खाना
अगर आप सपने में ये देखते हैं कि रोटी खा रहे हैं तो इसका मतलब अच्छा माना जाता है. इससे आपको रोगों से मु्क्ति मिलती है. घर और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. ये शुभ संकेत माना जाता है.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।