Bad Dreams Upay

रात को डराते हैं बुरे सपने तो अपनाएं ये उपाय Bad Dreams Upay

Bad Dreams Upay: रात को सोने के बाद सभी को सपने (Bad Dreams Upay) आना लाजमी है. कहते हैं कि सपने भविष्य को लेकर (Bad Dreams Upay) एक संकेतक का कार्य करते हैं. सपनों का सही अर्थ पता लग जाए तो कई चीजों का पता (Bad Dreams Upay) पहले से लगाया जा सकता है. कभी-कभी काफी अच्छे सपने आते हैं, जिससे दूसरे दिन मन प्रफुल्लित हो जाता है. वहीं, कभी बहुत बुरे और डरावने सपने आते हैं, जिससे मन अशांत हो जाता है. ऐसे में आज आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे इन बुरे सपनों से छुटकारा मिलने में मदद मिल सकती है.

Bad Dreams Upay

Bad Dreams Upay
Bad Dreams Upay

मोर पंख

अक्सर देखा होगा कि लोग अपने घरों में मोर पंख को संभालकर रखते हैं. कुछ लोग इसे सजावट के तौर पर रखते हैं तो कुछ गुड लक के लिए रखते हैं. हालांकि, यह भी माना जाता है कि मोर पंख से बुरे सपनों को रोकने में मदद मिलती है. मोर पंख को सोते समय तकिया के नीचे रखने से बुरे सपने नहीं आते हैं.

घर में जलाएं कपूर

सपनों की दुनिया बहुत विचित्र होती है. इन पर किसी का भी बस नहीं चलता है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, घर में नकारात्मक ऊर्जा बुरे सपनों का कारण हो सकती है. ऐसे में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने बुरे सपनों से बचा जा सकता है. इसके लिए रात को सोने से पहले कपूर जलाकर उसका धुआं पूरे घर में फैला दें.

कबूतर के पंख से जुड़े ये चमत्‍कारिक उपाय करते ही मिलेगा छप्‍पर फाड़ पैसा! Money Totke

अगस्त में पैदा हुए लोगों में होती है ये खासियत August Born People

Bad Dreams Upay
Bad Dreams Upay

हथियार रखने से मिलता है फायदा

वहीं, किसी को अगर लगातार बुरे सपने आ रहे हैं तो बिस्तर या तकिए के नीचे धारदार हथियार, कैंची, चाकू रखना चाहिए. मान्यता है कि इन चीजों को बिस्तर या तकिए के नीचे रखने से बुरी शक्तियां आसपास नहीं फटकती हैं और बुरे सपने को भी रोकने में मदद मिलती है.

तकिये के नीच रखें फिटकरी

छोटे बच्चे बोल नहीं सकते. वह अपनी फीलिंग माता-पिता के साथ शेयर नहीं कर सकते. ऐसे में माता-पिता को ही बच्चों की हरकतों पर नजर रखने की जरूरत होती है. अक्सर देखा जाता है कि छोटे बच्चे रात को उठकर अचानक रोने लगते हैं. यह बुरे सपने के कारण हो सकता है. ऐसे में हर मंगलवार या शनिवार को फिटकरी के कुछ टुकड़े लेकर सोते समय बच्चों के सिरहाने रख दें.

कालसर्प दोष से घबराएं नहीं, मिलेगी इतनी तरक्की; जितनी सोची नहीं होगी Kaal Sarp Dosh

इन लोगों को नहीं धारण करना चाहिए गोमेद, हो सकता है बड़ा नुकसान Gomed Stone

Bad Dreams Upay
Bad Dreams Upay

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।