September Panchang: वैसे तो हर महीने कोई न कोई ग्रह (September Panchang) अपनी चाल बदलते रहते हैं. किसी ग्रह का गोचर होता (September Panchang) है तो कोई राशि परिवर्तन करता है. इसका इंसान की जिंदगी में सीधा प्रभाव पड़ता है. ग्रहों की चाल के दृष्टि से (September Panchang) सितंबर महीना काफी खास रहने वाला है. इस महीने कोई ग्रह वक्री होगी तो कोई राशि परिवर्तन करेगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि सितंबर में कौन सा ग्रह परिवर्तन करने जा रहा है और कौन सा ग्रह वक्री होगा.
September Panchang
बुध होगा वक्री
सितंबर में सबसे पहला ग्रह राशि परिवर्तन 10 सितंबर को देखने को मिलेगा. इस दिन कन्या राशि का स्वामी बुध इसी राशि में वक्री होगा. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, किसी ग्रह के व्रकी होने पर उसे पीड़ित मानाा जाता है. ऐसे में जिन राशियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, उन्हें भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए.
शुक्र सिंह राशि में होंगे अस्त
शुक्र ग्रह 15 सितंबर को सिंह राशि में अस्त हो जाएगा. शुक्र के अस्त होने पर उसका पूर्ण फल नहीं मिल पाता है. ऐसे में जिन राशियों पर इसका निगेटिव असर होगा, उनको अशुभता से बचने के लिए सफेद चीजों का दान करना चाहिए. इसके साथ ही कन्याओं को गिफ्ट देना चाहिए. बता दें कि शुक्र ग्रह को सुख सुविधा, प्रेम, रोमांस का ग्रह माना जाता है.
राशिनुसार भगवान गणेश को लगाएं भोग, मनोकामना होगी पूरी Ganesh Chaturthi 2022
सूर्य का गोचर
सितंबर में जो सबसे महत्वपूर्ण गोचर होने जा रहा है, वह सूर्य का है. इस महीने 17 सितंबर को सूर्य देव अपनी राशि सिंह को छोड़कर कन्या राशि में गोचर करेंगे. इससे कन्या राशि वालों को शुभ फल की प्राप्ति होगी.
शुक्र का कन्या राशि में प्रवेश
सितंबर में जो चौथा और आखिरी ग्रह अपनी चाल बदलेगा. वह है शुक्र का कन्या राशि में परिवर्तन. 24 सितंबर को शुक्र कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. हालांकि, इससे कन्या वालों को शुभ फल नहीं मिलेगा. उनको सेहत को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही खर्चों में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।