Sawan Shaniwar Upay: सावन का तीसरा शनिवार 30 जुलाई को है। (Sawan Shaniwar Upay) शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित माना (Sawan Shaniwar Upay) गया है। सावन के शनिवार (Sawan Shaniwar Upay) को शनिदेव के साथ भगवान शंकर की पूजा करने से मनवांछित फलों के प्राप्ति की मान्यता है। सावन के तीसरे शनिवार को धन संपत्ति के अलावा कर्ज मुक्ति संबंधी वरदान भी मिलेंगे। शनिवार को सारे उपाय रात 10 बजे से पूर्व कर लिए जाएं।
Sawan Shaniwar Upay
रोजगार प्राप्ति के लिए करें ये उपाय-
शाम को पीपल के पेड़ पर एक सरसों का दीपक जलाएं। इसके बाद शनि चालीसा के साथ शनि मंत्रों का जाप करें। किसी गरीब या जरूरतमंद को कुछ सिक्कों का दान करें फिर निर्धन से एक सिक्का वापस मांग लें। उस सिक्के को अपने पास संभालकर रखें।
धन संपत्ति के लिए उपाय-
शनिवार को शाम को नीम की लकड़ी पर काले तिल का हवन करें। इसके बाद कुल 108 बार आहुति दें। हवन के बाद काली वस्तुओं का दान करें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन-संपत्ति की प्राप्ति होती है।
Sawan 2022: इन 4 राशि की चमक सकती है किस्मत!
हाथों से गिर रहा है पैसा तो समझे जीवन में आने वाला है बड़ा बदलाव! Money Fall
विवाह संबंधी उपाय-
शाम के समय माता गौरी की विधिवत पूजा करें। माता को सुहाग की सामग्री अर्पित करें। पूजा के बाद शीघ्र विवाह की कामना करें। सुहाग की सामग्री किसी सुहागिन स्त्री को दान करें।
वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्या का उपाय-
प्रदोषकाल में माता पार्वती व भगवान शिव की पूजा करें। भगवान शिव व माता पार्वती को लाल पुष्प अर्पित करें। शिव चालीसा का पाठ करें। सुखद वैवाहिक जीवन की कामना करें।
गुलाब की पत्तियां भी है चमत्कारी, घर में सही जगह रखने से होता है ये लाभ Rose Petals Vastu Tips
इन्हें मिल सकता है धनलाभ! होगी बुध की कृपा Mercury Transit 2022
[ca-horoscope]
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।