Sawan 2022 Totka

भगवान शिव की कृपा पाना है आसान, पूजा के समय अर्पित करें इस पेड़ की जड़ Sawan 2022 Totka

Sawan 2022 Totka: सावन में भगवान की (Sawan 2022 Totka) कृपा पाने के लिए हर वो चीज की जाती है जिससे भोलेनाथ प्रसन्न (Sawan 2022 Totka) हो जाते हैं. ऐसे ही भगवान शिव को उनकी प्रिय चीजें अर्पित की जाती हैं. भोलेनाथ (Sawan 2022 Totka) एक मात्र ऐसे देवता हैं, जो मात्र एक लोटा जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं. ऐसे में उन्हें प्रसन्न करने के लिए जल, बेल पक्ष, धतूरा, भांग, चंदन आदि भी अर्पित किया जाता है. ताकि उनकी कृपा पाई जा सके.

Sawan 2022 Totka

Sawan 2022 Totka
Sawan 2022 Totka

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करने से जल्द ही उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. शास्त्रों में सिर्फ बेलपत्र ही नहीं, बल्कि बेलपत्र की जड़ का भी विशेष महत्व बताया गया है. कहते हैं कि भगवान शिव को सावन में बेल वृक्ष की जड़ अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है. इससे भोलेनाथ प्रसन्न होकर भक्तों के सभी दुख हर लेते हैं. आइए जानते हैं बेलपत्र की जड़ का महत्व.

बेल वृक्ष की जड़ का महत्व

ज्योतिष शास्त्र में मान्यता है कि भगवान शिव की पूजा बिना बेलपत्र के पूरी नहीं मानी जाती. सावन में इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है. ऐसा माना जाता है कि शिवलिंग पर एक लोटा जल और बेलपत्र चढ़ाने से ही भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं. इससे सुख-समृद्धि और मानसिक शांती मिलती है. जानें इसकी जड़ चढ़ाने के फायदे.

इन लोगों को नहीं धारण करना चाहिए गोमेद, हो सकता है बड़ा नुकसान Gomed Stone

कालसर्प दोष से घबराएं नहीं, मिलेगी इतनी तरक्की; जितनी सोची नहीं होगी Kaal Sarp Dosh

Sawan 2022 Totka
Sawan 2022 Totka

दूर होगी आर्थिक तंगी

धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख है कि भगवान शिव को बेलपत्र की जड़ अर्पित करने से भक्तों की आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं. कहते हैं कि इसमें स्वंय माता लक्ष्मी का वास होता है.

दरिद्रता होती है समाप्त

शास्त्रों के अनुसार बेल पत्र अगर सावन के महीने में नियमित रूप से भगवान शिव को अर्पित किए जाएं, तो व्यक्ति की आर्थिक स्थिति तो मजबूत होती ही हैं. साथ ही उसकी दरिद्रता का भी नाश होता है. इसे श्री वृक्ष के नाम से भी जाना जाता है. बेल वृक्ष की जड़ों में खीर, मिष्ठान आदि अर्पित करने से दरिद्रता समाप्त हो जाती है.

अगस्त में पैदा हुए लोगों में होती है ये खासियत August Born People

कबूतर के पंख से जुड़े ये चमत्‍कारिक उपाय करते ही मिलेगा छप्‍पर फाड़ पैसा! Money Totke

Sawan 2022 Totka
Sawan 2022 Totka

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।