Sawan 2022 Remedy For Money : शिव भक्तों के लिए सावन (Sawan 2022 Remedy) का महीना बहुत खास होता है. (Sawan 2022 Remedy) इस माह में भगवान शिव की कृपा पाने के लिए लोग नियमित रूप से उन्हें जल अर्पित करते हैं, पूजा करते हैं, व्रत रखते हैं. (Sawan 2022 Remedy) लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय भी बताए गए हैं, जिन्हें करने से भगवान शिव की कृपा पाई जा सकती है. हर व्यक्ति भगवान की पूजा कर उनके सामने कुछ इच्छा व्यक्त करता है. अगर आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, या फिर पैसों की तंगी रहती है तो इन आसान उपायों को करके भोलेनाथ की कृपा पाई जा सकती है.
Sawan 2022 Remedy For Money
शिवपुराण में कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें अपनाने से गरीब भी धनवान हो जाता है. इन्हीं में से एक है चावल के उपाय. नियमित रूप से शिवलिंग पर चावल अर्पित करने से व्यक्ति की सभी आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं. धन के आगमन के सभी रास्ते खुल जाते हैं. आइए जानें भगवान शिव को कैसे अर्पित करें चावल.
चावल से होता है धन आगमन
माना जाता है कि भगवान शिव को नियमित रूप से चावल अर्पित करने से धन लाभ के योग बनने लगते हैं. और अगर सावन से ही इसकी शुरुआत की जाए, तो बेहद खास होता है. चावल अर्पित करते समय इस बात का ध्यान रखे कि चावल साबुत होना चाहिए. अगर भगवान शिव को पूजा के दौरान टूटे हुए चावल चढ़ाए जाते हैं, तो इसका कोई फल नहीं मिलता. नियमित रूप से भगवान शिव को एक मुट्ठी चावल अर्पित करें.
अपार धन और पद प्रतिष्ठा मिलने वाली है इन लोगों को! Horoscope Rajyog
धनवान को भी गरीब बना सकते हैं पैसों से जुड़े ये 5 काम Life Management
शुक्र ग्रह का धान है चावल
ज्योतिष के अनुसार चावल को शुक्र ग्रह का धान माना जाता है. ज्योतिष अनुसार शुक्र ग्रह के प्रभाव से ही व्यक्ति को जीवन में भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है. कुंडली में शुक्र के अशुभ स्थिति में होने पर कई तरह की परेशानियां खड़ी हो जाती हैं. इसलिए शुक्र ग्रह के शुभ फल पाने के लिए भगवान शिव को चावल अर्पित करें.
इस विधि से चढ़ाएं अक्षत
– स्नान आदि करने के बाद शिवजी का जलाभिषेक करें. इसके बाद भगवान शिव को बिल्वपत्र, धतूरा, आंकडे के फूल आदि अर्पित करें. फिर एक मुट्ठी चावल भगवान शिव को अर्पित करें. इस दौरान इस मंत्र अक्षताश्च सुरश्रेष्ठ कुंकमाक्ता: सुशोभिता:. मया निवेदिता भक्त्या: गृहाण परमेश्वर॥ का उच्चारण करें. मान्यता है कि इस तरह से भगवान शिव को चावल चढ़ाने के साथ आपकी सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होंगी.
Sawan 2022: घर के मंदिर में कितना बड़ा शिवलिंग रखें?
कुंडली में अशुभ योग कर देता है दर-दर भटकने को मजबूर, क्या करें? Guru Chandal Yog
[ca-horoscope]
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।