Money Totke

कबूतर के पंख से जुड़े ये चमत्‍कारिक उपाय करते ही मिलेगा छप्‍पर फाड़ पैसा! Money Totke

Money Totke / Pigeon Feather Remedies: कबूतर का एक पंख छप्‍पर फाड़ (Money Totke) पैसा दे सकता है. यह सुनने में अजीब लग सकता है (Money Totke) लेकिन ज्‍योतिष में कबूतर के पंख से जुड़ा एक शक्तिशाली उपाय बताया गया है, (Money Totke) जो ढेर सारा पैसा दिला सकता है. हिंदू धर्म-शास्‍त्रों और ज्‍योतिष में कुछ पशु-पक्षियों को बहुत शुभ माना गया है. इनका घर में आना या इनसे किसी संकेत का मिलना शुभ घटना का कारक बनता है. आज हम कबूतर से जुड़े ऐसे संकेत और उपाय की बात करते हैं.

Money Totke / Pigeon Feather Remedies

Money Totke
Money Totke

शुभ होता है कबूतर का घर में आना
घर में कबूतर का आना बहुत अच्‍छा माना जाता है. कबूतर का घर में आना किसी अच्‍छी खबर के मिलने का पूर्व संकेत है. इसके अलावा कबूतर का पंख भी बहुत शुभ माना गया है. इसे समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. बल्कि कबूतर के पंख से जुड़े कुछ उपाय धन वर्षा कर सकते हैं. कबूतर यदि घर में अंडे दे तो यह भी अच्‍छे दिन आने का संकेत है.

भक्‍तों को दर्शन देकर गायब हो जाता है ये शिव मंदिर, शिव पुराण में है जिक्र! Stambheshwar Mahadev

क्या है शकुनि और उनके पासों का रहस्य? क्या सच में अंगुलियों में नाचते थे पासे! Shakuni Pasa Mysteries

Money Totke
Money Totke

धन प्राप्ति के लिए कबूतर के पंख के उपाय

– यदि कबूतर आपके घर में खुद से ही पंख छोड़ दे तो यह बहुत शुभ होता है. इसे सफेद या लाल कपड़े में लपेट लें. फिर मन में माता लक्ष्‍मी का ध्‍यान करते हुए उसके ऊपर से लाल धागा लपेटें और धन स्‍थान पर रख लें. ध्‍यान रखें कि बाहरी व्‍यक्ति पर इसकी नजर न पड़े. ऐसा करने से आपके पास कभी पैसों की कमी नहीं होगी.

– यदि कर्ज के बोझ से परेशान हैं या पैसा फंसा हुआ है तो कबूतर के 3 पंख लें. इन्‍हें घर के अलग-अलग हिस्‍सों में रख दें. इससे राहत मिलेगी. जैसे- एक पंख लिविंग रूम में, दूसरा किचन के उत्‍तरी हिस्‍से में और तीसरा बेड रूम के पूर्वी कोने में रख दें. इससे घर में सुख, शांति और समृद्धि तीनों ही बढ़ती हैं.

सबसे ज्यादा रोमांटिक होते हैं ये 4 राशि के लोग Romantic Zodiac Signs

हथेली में हो इनमें से एक भी निशान तो मिलता है अपार धन! Money Line

Money Totke
Money Totke

Get FREE HOROSCOPE in 30 seconds

Date of birth
Time of Birth
Gender

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।