Maa Laxmi Ko Prasnna Karne Ke Upay: धन की देवी मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) की कृपा पाने के लिए लोग खूब जतन करते हैं. साथ ही पैसे (Maa Laxmi) कमाने के लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं लेकिन कई बार मेहनत भी पूरा (Maa Laxmi) फल देती नजर नहीं आती है. ऐसे में जब मेहनत के बाद भी नतीजे न दिख रहे हों तो ज्योतिष में बताए गए मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के तरीके आजमा लें. ये उपाय बहुत कारगर माने गए हैं.
Maa Laxmi Ko Prasnna Karne Ke Upay
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय
– वैसे तो घर में विधि-विधान से श्री यंत्र या महालक्ष्मी यंत्र स्थापित करने रोज उसकी पूजा करने से मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न होती हैं. लेकिन ये संभव न हो तो हर शुक्रवार की सुबह सफेद कपड़े पहनकर मां लक्ष्मी के सामने बैठकर श्री सूक्त का पाठ करें. साथ ही उन्हें कमल का फूल चढ़ाएं.
– शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी मंदिर में शंख, कौड़ी, कमल का फूल, खीर या दूध से बनी मिठाई, गुलाब का इत्र अर्पित करें. इससे लक्ष्मी जी कृपा करेंगी.
रात को डराते हैं बुरे सपने तो अपनाएं ये उपाय Bad Dreams Upay
भगवान शिव की कृपा पाना है आसान, पूजा के समय अर्पित करें इस पेड़ की जड़ Sawan 2022 Totka
– हमेशा याद रखें कि शुभ काम के लिए जाते समय दही-शक्कर खाकर जाएं. इससे मां लक्ष्मी सफलता देती हैं.
– हर शनिवार की शाम पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. मां लक्ष्मी और शनि देव दोनों की कृपा से आपको पैसा भी मिलेगा और कठिनाइयां भी दूर होंगी.
– यदि धन की आवक न बढ़ रही हो तो शुक्ल पक्ष के रविवार को अपने माथे पर शुद्ध केसर का तिलक लगाएं.
इस मंदिर में आज भी पूजा करता है महाभारत काल का योद्धा! Khereshwar Mandir
कब मनाया जाएगा जन्माष्टमी पर्व, जानें शुभ मुहूर्त Janmashtami 2022
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।