Late Marriage

नहीं मिल रहा मनचाहा लाइफ पार्टनर, इन उपायों से मिलेगी मदद Late Marriage

Late Marriage Remedies: ज्योतिष विज्ञान के मुताबिक, ग्रहों की बदलती चाल भी आपके विवाह (Late Marriage) में देरी की वजह हो सकती है. ये दुनिया और उसमें रहने वाले लोग ईश्वर की परम सत्ता से जुड़े हैं. (Late Marriage) लेकिन ये भी सच है कि हर इंसान कर्म और प्रारब्ध के चक्कर से बंधा है. इसलिए कर्मों का फल या कर्म दंड आज नहीं तो कल किसी न किसी रूप में भुगतना ही पड़ेगा.

हालांकि अशुभ प्रभाव मिलने पर लोगों की परेशानियां यानी चिंता अलग-अलग हो सकती हैं. लेकिन यहां उनकी जिनकी शादी में लगातार देरी पर देरी होती जा रही है. ऐसे में अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो ज्योतिष के विद्वानों ने ऐसे कई उपाय बताए हैं जो आपको इस परेशानी से राहत दिला सकते हैं.

Late Marriage Remedies

Late Marriage
Late Marriage

तनाव में रहता है पूरा घर

यूं तो शादियों (Marriages) में देरी होने की कई वजहें होती हैं. वहीं कुछ लोग जानबूझकर करियर बनाने और चमकाने के नापर पर शादी को महत्व नहीं देते हैं, ये मानसिकता भी सही नहीं है. वहीं कई नवयुवक और युवतियां ऐसी हैं जिनमें उम्र बढ़ने के साथ उनकी शादी में समस्या यानी रुकावटें पैदा होने लगती है. शादी में देरी का असर सिर्फ लड़के और लड़की पर ही नहीं बल्कि पूरे परिवार पर पड़ता है. क्योंकि ऐसा होने की वजह से उनका पूरा परिवार तनाव में आ जाता है.

शादी में हो रही देरी की वजह

परिवार के लाख जतन करने के बाद भी शादी पक्की नहीं हो पाती और होती भी है तो बिना किसी कारण टूट जाती है. ऐसे में लोगों को समझ नहीं आता की शादी में आने वाले इन रोड़ों की वजह क्या है. ऐसे में आपको बताते चलें कि शादी में हो रही देरी और अड़चन का कारण ग्रहों का प्रभाव और उनकी चाल होती है.

वृंदावन के बांके बिहारी को डाक से भेजा रेनकोट; चिट्ठी में बताई वजह Raksha Bandhan 2022

Late Marriage
Late Marriage

ज्योतिष के मुताबिक, अगर किसी जातक की कुंडली में सांतवें भाव पर अशुभ ग्रहों का प्रभाव होता है तब इस स्थिति में भी उसकी शादी में बाधाएं आने लगती हैं. इसी तरह से अगर कुंडली में पितृ दोष, मांगलिक दोष और सप्तम भाव में ग्रहों की युति भी विवाह में होने वाली देरी की एक प्रमुख वजह होती है. इसी तरह अगर किसी के सप्‍तम भाव में सूर्य कमजोर हो तो भी विवाह में देरी होने लगती हैं.

सही समय पर करें सही उपाय

भारतीय ज्योतिष विज्ञान में हर समस्या का समाधान बताया जाता है. ऐसे में अगर आपकी शादी में भी देरी हो रही हो तो आप इन उपायों को अपनाकर इस परेशानी से बाहर निकल सकते हैं. पहले उपाय की बात करें तो आप रोज एक निश्चित समय पर माता लक्ष्‍मी की पूजा करने के साथ लगातार श्री सूक्‍तम का पाठ करें. वहीं लक्ष्‍मी नारायण मंदिर में श्रृंगार का सामान भेंट करें.

सपने में शराब का दिखना देता है भविष्‍य के अहम संकेत! Sapne

Late Marriage
Late Marriage

ये उपाय भी हो सकते हैं कारगर

1.पानी में एक चुटकी हल्‍दी डाल कर नहाएं और इस दौरान भगवान से विवाह में हो रही देरी को दूर करने की प्रार्थना करें.

2. 13 दिनों तक लगातार पीपल के पेड़ की जड़ में पानी चढ़ाएं. ये उपाय भी कई बार कारगर साबित हो सकता है.

3. मांगलिक दोष वाले वाले लोगों को मंगल चंदिका स्‍तोत्र का पाठ करना चाहिए.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।