Lal Mirch Ke Upay: जीवन में सुख-शांति पाने और ऐशोआराम (Lal Mirch Ke Upay) से जीवन जीने के लिए हर कोई खूब मेहनत करता है. (Lal Mirch Ke Upay) ताकि जीवन में सफलता हासिल की जा सके. कई बार कड़ी मेहनत (Lal Mirch Ke Upay) के बावजूद व्यक्ति को सफलता हासिल नहीं होती. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपायों के बारे में बताया गया है. इन उपायों को करने से व्यक्ति को जीवन में सफलता हासिल होती है. आइए जानें लाल मिर्च के इन उपायों के बारे में.
Lal Mirch Ke Upay
करियर में सफलता पाने के लिए
अच्छी नौकरी पाना हर व्यक्ति का सपना होता है. एक अच्छी नौकरी ही व्यक्ति के सभी सपनों को पूरा कर पाती है. इसलिए अगर आप कहीं नौकरी के इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले पांच सूखी लाल मिर्च लें. और उसे घर की दहलीज पर रख दें. इसके बाद किसी भी शुभ काम के लिए जाते समय इन मिर्चों पर पैर रखकर निकल जाएं. इस उपाय से आपका इंटरव्यू तो अच्छा होगा ही. साथ ही, सफलता भी हासिल होगी.
इन राशि की लड़कियों से हर कोई हो जाता है प्रभावित Lucky Girl
3 आसान उपाय करने से पैसों से भरी रहती है जेब और पर्स Astro Money Tips
अटके काम हो जाएंगे पूरे
काफी लंबे समय से अटके हुए काम को पूरा करने और उसमें सफलता पाने के लिए ज्योतिष में बताया लाल मिर्च का ये उपाय बहुत कारगार है. लाल मिर्च के 21 दाने लेकर किसी लोटे या जग में पानी भरकर उसमें डाल लें. अब इस पानी को अपने ऊपर से 7 बार वार लें और बाहर सड़क पर ये पानी फेंक दें. ऐसा करने से अटके हुए काम जल्द ही पूरे हो जाएंगे.
बुरी नजर उतारने के लिए
अगर घर में किसी बच्चे को बुरी नजर लग गई है, तो उसे बचाने के लिए लाल मिर्च लेकर बच्चे के ऊपर से 7 बार घुमाएं. इसके बाद इन मिर्चों को चुल्हे पर जला दें. ऐसे करने से बच्चों को लगी हुई नजर उतर जाएगी.
क्या आपको भी आता है बेहद गुस्सा, ऐसे कंट्रोल Anger Control Tips
सावन में मालामाल कर देगा ये एक छोटा-सा उपाय Sawan 2022 Remedy
घर में बरकत बनाए रखने के लिए
मेहनत और लगन के बावजूद घर में बरकत नहीं हो रही है, तो ऐसे में आप 7 लाल मिर्च लें और एक रुमाल में बांधकर ऐसी जगह पर रख दें जहां पर आप धन रखती हैं. ऐसा करने से घर में बरकत लौट आएगी.