Haldi ke Upay: हर रसोई में पाया जाने वाले हल्दी (Haldi ke Upay) को आयुर्वेद में औषधि माना जाता है और यह खाने में (Haldi ke Upay) रंग लाने के अलावा स्वास्थ के लिए भी काफी लाभकारी (Haldi ke Upay) होता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शस्त्र में हल्दी का बहुत की महातपूर्ण स्थान है और हल्दी की एक गांठ का प्रयोग कर आप तमाम बाधाओं से मुक्ति पा सकते हैं. हल्दी की गांठ का उपाय (Haldi Ke Totke) कर आप मां लक्ष्मी को खुश कर सकते हैं और आपके घर में पैसों की कमी दूर होने लगेगी.
Haldi ke Upay
हल्दी के उपाय से मजबूत होगी गुरु की स्थिति
हल्दी का संबंध भगवान बृहस्पति से माना गया है. भगवान विष्णु माता लक्ष्मी के पति और इस सृष्टि के तारणहार हैं. अगर आप भगवान विष्णु को प्रसन्न करने में सफल हो जाते हैं तो मां लक्ष्मी भी आप पर मेहरबान हो जाएंगी और खास कृपा बरसाएंगी. भगवान विष्णु की प्रिय वस्तुओं में से एक हल्दी है और गुरुवार को हल्दी के उपाय करने से कुंडली में गुरु की स्थिति भी मजबूत होती है.
शक्तिशाली है मां दुर्गा को प्रसन्न करने वाला ये पाठ! झट से पूरी होती है इच्छा Kunjika Stotram
चतुर्ग्रही योग बनने से इन 3 राशि वालों की चमक सकती है किस्मत Chaturgrahi Yog
पैसों की कमी दूर करने के लिए करें ये उपाय
माता लक्ष्मी का खुश करने और पैसों की कमी दूर करने के लिए गुरुवार के दिन हल्दी की गांठ के खास उपाय कर सकते हैं. साबुत हल्दी की पांच गांठ लेकर लाल कपड़े में बांधकर पोटली बना लें और उस जगह पर रख दें, जहां आप अपने पैसे रखते हैं. इस उपाय से मां लक्ष्मी आप पर मेहरबान हो जाएंगी और आपके घर में पैसों की कमी दूर होने लगेगी. हर महीने इस हल्दी को किसी पवित्र स्थान पर गाढ़ दें और फिर गुरुवार के दिन दूसरी हल्दी की गांठें रख दें.
इन 3 राशि वालों पर होने वाली है धन की बरसात! शनि बदलेंगे किस्मत Shani Gochar 2022
हल्दी के दान से पूरे होंगे रुके हुए काम
भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार के दिन हल्दी के साथ चने की दाल, पीले वस्त्र और बेसन के लड्डू ब्राह्मण को दान करें. इसके साथ ही गुरुवार के दिन केले की जड़ में हल्दी अर्पण करें. इस उपाय को करने से आपके रुके हुए कार्य बनना शुरू हो जाते हैं. इसके अलावा अगर गुरुवार को किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं तो गणेशजी को हल्दी का टीका लगाकर हल्दी से अपने माथे पर तिलक लगाएं. ऐसा करने से आपके काम में आ रही सभी बाधाएं दूर होती हैं.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।