Elaychi ke Upay: हरी इलायची, जिसे हम छोटी इलायची (Elaychi ke Upay) भी कह देते हैं, वह जिस भी भोजन में डाल दी जाए, (Elaychi ke Upay) उसका स्वाद बढ़ा देती है. उसके स्वाद से जुड़े इस गुण से तो सभी परिचित हैं ही (Elaychi ke Upay) लेकिन क्या आप जानते हैं कि छोटी इलायची से जुड़े कुछ खास उपाय आपकी किस्मत भी बदल सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि हरी इलायची के उपाय कर लेने से परिवार की आर्थिक तंगी दूर हो जाती है और अधर में लटके हुए काम पूरे हो जाते हैं. आइए उन उपायों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Elaychi ke Upay
पर्स या तिजौरी में रख दें छोटी इलायची के 5 दाने
अगर आपका परिवार भरपूर मेहनत के बावजूद आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है. आपके हाथ में पैसा नहीं टिकता और खर्चे लगातार आमदनी से ज्यादा बने हुए हैं तो आपको हरी इलायची (Chhoti Ilaychi) का उपाय कर लेना चाहिए. आप अपने पर्स या तिजौरी में छोटी इलायची के 5-5 दाने रखें. हर हफ्ते उन दानों को बदलते रहें. एक महीने तक लगातार इस उपाय को करने से आपकी आर्थिक स्थिति दिनोंदिन सुधरती चली जाएगी और आपकी आय पहले से ज्यादा बढ़ जाएगी.
Gift to Partner: पार्टनर को भूलकर भी न दें ये गिफ्ट, वरना रूठ सकती है आपकी किस्मत
गृह क्लेश से भी मिलती है मुक्ति
आपका दांपत्य जीवन कड़वाहटपूर्ण चल रहा हो. पति-पत्नी में आपस में न बनती हो. पैसे या दूसरी बातों को लेकर आप अक्सर एक-दूसरे से उलझ जाते हैं. अगर आप भी ऐसे ही गृह क्लेश से जूझ रहे हों तो देर न करें और तुरंत छोटी इलायची (Chhoti Ilaychi) से जुड़े उपाय करें. आप शुक्रवार के दिन हरी इलायची के 3 दाने लें और उसे अपने शरीर से स्पर्श कराएं.
इसके बाद उन्हें किसी कपड़े या साड़ी-चुन्नी के पल्लू में बांधकर पूरे दिन अपने साथ रखें. शनिवार को उन दानों को पीसकर खाने में मिलाकर जीवनसाथी को खिला दें. लगातार 2 शुक्रवार ये उपाय करने से दोनों के बीच में प्रेम संबंध मजबूत हो जाएगा और जीवन पहले की तरह खुशहाल हो जाएगा.
मनचाहे फल की होती है प्राप्ति
अगर आप कोई वाहन या संपत्ति लेना चाह रहे हैं लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी इसमें कामयाबी नहीं मिल रही है तो आपके लिए छोटी इलायची (Chhoti Ilaychi) के उपाय करना फायदेमंद रहेगा. आप किसी बर्तन में हरी इलायची के कुछ दाने डालकर उसे उबाल लें. इसके बाद उसे नहाने के पानी में डालकर स्नान कर लें. स्नान करते समय मां दुर्गा का जाप करना न भूलें. ऐसा करने से आपके शुक्र मजबूत होंगे और आपको मनचाहे फल की प्राप्ति होगी.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।