Astro Tips

सोते समय तकिए के नीचे रखें ये चीज, मिलेगी सफलताएं! Astro Tips

Astro Tips for Grah Dosh: ज्योतिष शास्‍त्र (Astro Tips) और वास्‍तु शास्‍त्र में कई ऐसे उपाय बताए (Astro Tips) हैं जो हमें जीवन की विभिन्‍न समस्‍याओं से निजात दिलाते हैं. ये समस्‍याएं कुंडली के ग्रह दोषों के कारण भी हो सकती हैं (Astro Tips) और वास्‍तु दोष के कारण पैदा हुई नकारात्‍मकता के कारण भी होती हैं. ऐसे में ज्‍योतिष और वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ ऐसे उपाय जिन्‍हें सोने से पहले करना होता है. ये उपाय है तकिए के नीचे कुछ खास चीज रखना, इससे जीवन में कई समस्‍याएं दूर होती हैं.

Astro Tips for Grah Dosh

Astro Tips
Astro Tips

तकिए के नीचे रखें ये चीजें
– यदि कार्यक्षेत्र में अच्‍छा परफॉर्म करने में मुश्किल आ रही है या उन्‍नति नहीं मिल रही है तो सोते समय तकिये के नीचे गीता या सुंदरकांड रख लें. ऐसा करने से मन शांत रहता है और व्‍यक्ति के अंदर सकारात्‍मकता बढ़ती है. धीरे-धीरे इसका सकारात्‍मक असर उसके काम और उन्‍नति पर दिखने लगता है.

– मंगलवार की रात को हरे कपड़े में साबूत मूंग बांधकर तकिए के नीचे रखकर सो जाएं. सुबह इसे या तो किसी कन्‍या को दे दें या दुर्गा मंदिर में मां के चरणों में रख आएं. ऐसा करने से बुध ग्रह शुभ फल देने लगता है और जल्‍द ही करियर में तरक्‍की मिलती है.

राशिनुसार भगवान गणेश को लगाएं भोग, मनोकामना होगी पूरी Ganesh Chaturthi 2022

Astro Tips
Astro Tips

– जिन लोगों की कुंडली में राहु दोष है वे रात को तकिए के नीचे मूली रखकर सो जाएं. सुबह यह मूली शिवलिंग पर चढ़ा दें. इससे राहु दोष के कारण काम बनने में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.

– जिन लोगों को लगता है कि उनका समय अच्‍छा नहीं चल रहा है. रात में डरावने सपने आते हैं, अनिद्रा-तनाव की समस्‍या है वे तकिए के नीचे लोहे की चाबी या कैंची रखकर सोएं. इससे राहु-केतु का बुरा असर खत्‍म होगा और ये सारी समस्‍याएं दूर होंगी.

Astro Tips
Astro Tips

– मंगल दोष के कारण कामों में रुकावटें आ रही है, मनमुताबिक तरक्‍की नहीं मिल रही है तो सोमवार के दिन तकिए के नीचे सिंदूर की छोटी सी डब्‍बी रखकर सोएं. फिर अगले दिन ये सिंदूर हनुमानजी को अर्पित कर दें. तेजी से सफलताएं मिलने लगेंगी. आय भी बढ़ेगी.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।