Astro Remedies : बेवजह पैसे खर्च होना, बार-बार धन हानि (Astro Remedies) होना या हमेशा पैसों की तंगी रहना, ये ऐसी समस्याएं हैं (Astro Remedies) जो कई लोगों के जीवन में होती हैं. महीना खत्म होने से कई दिन पहले ही लोगों के पर्स (Astro Remedies) खाली हो जाते हैं. पैसों की ये कमी उनके जीवन में कई परेशानियां लाती है और उन्हें सुकून से जीने नहीं देती है. इसलिए पैसों की तंगी दूर करने और धनवान बनने के लिए ज्योतिषीय उपाय कर लें.
Astro Remedies
पर्स में पैसा नहीं रुकता तो करें उपाय
– यदि पैसा तेजी से खर्च होता है और महीने के ज्यादातर समय पर्स खाली रहता है तो पर्स में डेढ़ इंच लंबा और एक इंच चौड़ा चांदी का टुकड़ा महालक्ष्मी के मंत्र से सिद्ध करके हरे कपड़े में लपेटकर रख लें. इससे बेवजह का खर्च भी रुकेगा और पैसे आने के नए रास्ते खुलेंगे.
कब से शुरू हो रहे हैं श्राद्ध 2022? यहा जानें तर्पण की तिथियां और महत्व Shradh 2022
– यदि कुंडली में राहु बुरी स्थिति में हो या राहु की महादशा चल रही हो तो ऐसा व्यक्ति नशे की लत का शिकार हो जाता है. वह नशा छोड़ भी नहीं पाता है और उसका पैसा-संपत्ति बर्बाद हो जाती है. इसलिए तत्काल नशा छोड़ने का प्रयास न करें. ऐसे में राहु शांति के लिए शनिवार का व्रत रखें. कौए को मीठी रोटी खिलाएं. गरीब कन्या की शादी में दान करें या कन्यादान करें.
– राहु की खराब स्थिति खूब खर्च कराती है और व्यक्ति को गरीब बनाती है. इससे बचने के लिए भगवान शंकर की सच्चे मन से आराधना करें. जल्द राहत मिलेगी.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।