Zodiac Compatibility for Marriage: ज्योतिष शास्त्र में केवल राशि (Zodiac Compatibility) के आधार पर भी व्यक्ति के बारे में कई बातें बताई गई हैं. इससे किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व के छिपे-अनछिपे पहलुओं को जाना जा सकता है. (Zodiac Compatibility) हर राशि का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है और उसका असर उस राशि के जातकों की पर्सनालिटी पर साफ नजर आता है.
ग्रहों के बीच भी (Zodiac Compatibility) शत्रुता और मित्रता का भाव होता है, इसलिए राशियों के जातकों के बीच आपस में बनने और न बनने की स्थिति पैदा होती है. ऐसे में शादी के लिए राशियों के अनुसार भी कम्पैटिबिलिटी जांच लेना अच्छा होता है. यदि लाइफ पार्टनर्स की राशि के ग्रहों के बीच शत्रुता का भाव होगा तो जातकों के बीच भी नहीं बनेंगी.
Zodiac Compatibility
कुंडली मैचिंग के अलावा राशियों के जरिए भी जाना जा सकता है कि शादी या प्यार के रिश्ते से बंधे लोगों की आपस में कैसी बनेगी. या उनके लिए किस राशि का जातक अच्छा लाइफ पार्टनर साबित होगा.
मेष: मेष राशि वालों के लिए मिथुन और तुला राशि के लोग अच्छे लाइफ पार्टनर साबित हो सकते हैं.
वृष: वृष राशि वालों के लिए मकर और वृश्चिक राशि के जातक अच्छे लाइफ पार्टनर साबित हो सकते हैं.
मिथुन: मिथुन राशि के जातकों के लिए वृष, तुला और सिंह राशि के जातक अच्छे लाइफ पार्टनर साबित हो सकते हैं.
कर्क: कर्क राशि के लोगों को सिंह, मेष या धनु राशि के जातक को लाइफ पार्टनर के तौर पर चुनना चाहिए.
कब है हरियाली अमावस्या? करें ये सरल काम, मिलेगा देवों का आशीर्वाद Hariyali Amavasya 2022
सिंह: सिंह राशि वालों के लिए धनु राशि के जातक बेस्ट पार्टनर रहेंगे. इसके अलावा कर्क, मेष, वृश्चिक और मीन राशि में से भी पार्टनर चुना जा सकता है.
कन्या: कन्या राशि वालों के लिए मकर या वृष राशि का जातक अच्छा पार्टनर साबित हो सकता है.
तुला: तुला राशि के लिए बेस्ट पार्टनर कुंभ राशि के जातक रहेंगे लेकिन उनकी मेष, मिथुन, कन्या और मकर राशि वालों से भी अच्छी जमेगी.
वृश्चिक: वृश्चिक राशि वालों के लिए वृष, धनु, कर्क और मीन राशि के जातक बेस्ट पार्टनर हो सकते हैं.
मकर: मकर राशि वालों के वृश्चिक राशि वाले अच्छे पार्टनर रहेंगे. इसके अलावा वृष, मिथुन, कर्क और तुला राशि वालों से भी इनकी अच्छी बॉन्डिंग रहेगी.
कुंभ: कुंभ राशि वाले सिंह और वृष राशि के जातकों में अपना लाइफ पार्टनर चुनें.
मीन: मीन राशि के जातकों के लिए कर्क, मेष और वृश्चिक राशि वाले अच्छे पार्टनर रहेंगे.
यदि आएं ये सपने तो समझों मिलने वाला है धन Dream Meaning For Money
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।