Tulsi Puja Ke Niyam

बिना वजह तुलसी के पत्ते तोड़ना मुसीबतों को देता है न्यौता Tulsi Puja

Tulsi Puja Ke Niyam: हिंदू धर्म में तुलसी (Tulsi Puja) को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. नियमित रूप से तुलसी (Tulsi Puja) की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है. शास्त्रों में तुलसी के पौधे को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं. तुलसी (Tulsi Puja) को तोड़ने, जल अर्पित क रने और पूजा आदि करते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है, ग्रंथों में इसका उल्लेख मिलता है. शास्त्रों के अनुसार शिव परिवार की पूजा को छोड़कर लगभग सभी देवी-देवताओं की पूजा में तुलसी का प्रयोग किया जाता है.

Tulsi Puja Ke Niyam

Tulsi Puja Ke Niyam
Tulsi Puja Ke Niyam

विष्णु भगवान की पूजा तुलसी के भोग के बिना अधूरी मानी जाती है. शास्त्रों में तुलसी के पत्ते तोड़ने और जल अर्पित करने को लेकर कुछ खास नियम बताए गए हैं. आइए जानें.

तुलसी पत्र तोड़ने के नियम

– मान्यता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है, इसलिए तुलसी के पत्ते तोड़ते समय हाथ जोड़कर उनसे अनुमति लेना जरूरी है. इसके बाद ही तुलसी पत्र तोड़ें.

– तुलसी के पत्ते चाकू, कैंची या नाकून आदि से नहीं तोड़ने चाहिए.

– तुलसी के पत्ते बिना कारण न तोड़ें. मान्यता है कि अगर कोई ऐसा करता है को घर में दुर्भाग्य का सामना करना पड़ता है.

अगर ऐसा दिखता है आपका चेहरा, तो समझिए जल्द होने वाले हैं अमीर! Face Reading Prediction

कब से शुरू होंगे श्राद्ध ? पितृ पक्ष का महत्व और तिथियां Pitra Paksha 2022

Tulsi Puja Ke Niyam
Tulsi Puja Ke Niyam

तुलसी को जल देने के नियम

– तुलसी में जल अर्पित करने से पहले साधक इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी तरह का अन्न जल ग्रहण न किया हो.

– मान्यता है कि तुलसी में सूर्योदय के समय जल अर्पित करना सर्वोत्तम माना जाता है. इस बात का भी खास ख्याल रखें कि तुलसी के पौधे में जरूरत से ज्यादा जल अर्पित नहीं करना चाहिए.

– शास्त्रों में तुलसी में जल अर्पित करते समय बिना सिला कपड़ा पहन कर जल अर्पित करने की सलाह दी गई है.

– रविवार और एकादशी के दिन भूलकर भी तुलसी के पौधे में जल अर्पित न करें. मान्यता है कि एकादशी के दिन तुलसी माता भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.

Sawan 2022: सावन में घर लाएं ये चीजें, नहीं होगी पैसों की कमी

लाल मिर्च का ये जबरदस्त उपाय दिलाता है हर हाल में मिलेगी सफलता Lal Mirch Ke Upay

Tulsi Puja Ke Niyam
Tulsi Puja Ke Niyam

-बिना नहाए तुलसी में जल अर्पित न करें. हमेशा स्नान आदि के बाद साफ वस्त्र धारण करने के बाद ही तुलसी में जल अर्पित करें.

Get FREE HOROSCOPE in 30 seconds

Date of birth
Time of Birth
Gender

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।