Toe Ring

सोने के बिछिया पहनने की गलती न करें, चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत! Toe Ring

Toe Ring astro tips : हिंदू धर्म में (Toe Ring) सुहागिन महिलाओं के लिए कुछ जरूरी नियम बताए गए हैं. इसमें उनके आभूषणों से (Toe Ring) जुड़े नियम भी शामिल हैं. भारतीय संस्‍कृति में सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. (Toe Ring) ये गहने सोने-चांदी, हीरे-जवाहरात के होते हैं. लेकिन कुछ गहने ऐसे होते हैं, जो सिर्फ चांदी के ही पहने जाते हैं.

इन गहनों को सोने से बनाकर पहनने की सख्‍त मनाही की गई है. ये गहने हैं पैरों में पहने जाने वाले पायल और बिछिया. हिंदू धर्म में सोने के पायल-बिछिया पहनना वर्जित बताया गया है. आइए जानते हैं सोने की बिछिया और पायल न पहनने के धार्मिक-ज्‍योतिषीय कारण.

Toe Ring astro tips

Toe Ring
Toe Ring

सोने के बिछिया पहनना होता है अशुभ

सुहागिन महिलाओं को केवल चांदी के ही बिछिया पहनने चाहिए. सोने के बिछिया पहनना अशुभ माना गया है.

धर्म-शास्‍त्रों के मुताबिक महिलाओं को सिर से लेकर कमर तक ही सोने के गहने पहनना चाहिए.

पैरों में सोना पहनना अशुभ होता है. दरअसल चांदी का संबंध चंद्र ग्रह से है. व

हीं सोने का संबंध मां लक्ष्‍मी से है और पैरों में पहनने से उनका अनादर होता है इसलिए सोने को पैरों में नहीं पहनना चाहिए.

वहीं वैज्ञानिक दृष्टि से बात करें तो चांदी की तासीर ठंडी होती है और यह पैरों को लाभ देती है.

बिना वजह तुलसी के पत्ते तोड़ना मुसीबतों को देता है न्यौता Tulsi Puja

पाना चाहते हैं वैवाहिक सुख तो पहनें ये चमत्‍कारिक रत्‍न! Gemstone Astrology

Toe Ring
Toe Ring

बिछिया पहनने का ये नियम भी रखें ध्‍यान

सोने की बिछिया न पहनने के अलावा इससे जुड़े कुछ और नियमों का पालन करना भी अहम माना जाता है.

इसके मुताबिक महिलाओं को ना तो किसी के बिछिए पहनना चाहिए और ना ही किसी को देना चाहिए.

ऐसा करने से महिला का सुहाग संकट में आ सकता है, साथ ही उसके पति पर कर्ज भी बढ़ सकता है.

पति-पत्‍नी के जीवन में आर्थिक समस्‍याएं समेत अन्‍य मुसीबतें आ सकती हैं.

धनवान बनने में नहीं लगेगी देर, मां लक्ष्मी को इस विधि से अर्पित कर दें पीली कौड़ी Lakshmi Puja Tips

हर संकट होगा दूर, आएगी खुशहाली; सावन में जरूर करें ये उपाय Sawan Month 2022

Toe Ring
Toe Ring

Get FREE HOROSCOPE in 30 seconds

Date of birth
Time of Birth
Gender

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।