शनि को बेहद प्रिय हैं ये राशियां, शनिदशा का नहीं होता असर Shani Zodiac Sign

Shani Zodiac Sign:  शनि देव (Shani Zodiac Sign) को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं. (Shani Zodiac Sign) शनिवार के दिन शनि देव को सरसों का तेल, काले तिल अर्पित करें उनकी पूजा करते हैं और व्रत आदि करते हैं.ताकि शनि (Shani Zodiac Sign) के प्रकोप से बचा जा सके. शनिदेव व्यक्ति के कर्मों के अनुसार ही फल देते हैं. जिन लोगों की कुंडली में शनि मजबूत स्थिति में होता है उन्हें जीवन में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. और कमजोर शनि व्यक्ति को शारीरिक और आर्थिक परेशानियों से घिरे रहते हैं.

Shani Zodiac Sign

Shani Zodiac Sign
Shani Zodiac Sign

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि की प्रिय राशियों को शनिदशा नहीं झेलनी पड़ती या फिर कम बुरे प्रभावों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं शनि की प्रिय राशियों के बारे में.

तुला राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन राशि के जातकों पर शनि की विशेष कृपा रहती है. ये शनि देव की उच्च राशि मानी जाती है और शनिदेव की प्रिय राशियों में से एक है. ये लोग बहुत मेहनती होते हैं. किसी के साथ गलत बात इन्हें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होती. इन्हें सच्चाई के साथ खड़ा होना पसंद होता है. अन्य राशियों के मुकाबले तुला राशि के लोगों पर शनि की दशा का प्रभाव नहीं पड़ता.

अपने दम पर जीवन में बहुत आगे जाते हैं इस राशि के लोग Zodiac Sign

Shani Zodiac Sign
Shani Zodiac Sign

मकर राशि- इस राशि का स्वामी ग्रह शनि होता है. इस वजह से इसे भी शनि की प्रिय राशियों में गिना जाता है. ये लोग बहुत बुद्धिमान माने जाते हैं. इतना ही नहीं, ये अपनी मेहनत के दम पर जल्दी सफलता हासिल कर लेते हैं. मेहनती होते हैं और आसानी से हार नहीं मानते. इन पर भी शनि देवी का बुरा प्रभाव जल्द नहीं पड़ता.

कुंभ राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि का स्वामी ग्रह भी शनि को ही कहा जाता है. ये लोग स्वभाव से सरल होते है. धैर्यवान होते हैं. जिस काम को करने के ठान लेते हैं, उन्हें करके ही दम लेते हैं. इन लोगों की आर्थिक स्थिति भी बेहद मजबूत होती है. ये लोग जल्दी से हार नहीं मानते.

चोरी करके लगाया गया मनी प्लांट बनाता है धनपति! Money Plant Tips

Shani Zodiac Sign
Shani Zodiac Sign

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत

एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 7 अगस्त 2023 | गणेशा वॉयस – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन आज अंक राशिफल 5 मई 2023 | जानें क्या कहता है आपका मूलांक | Horoscope Numerology Today Horoscope Today May 5: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. आज अंक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | जानें क्या कहते हैं आपके सितारें | Horoscope Numerology Today