Palmistry

Palmistry: अंगुलियों के बीच अगर है गैप तो ये है बैड लक का संकेत

Palmistry: हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) में हथेली पर बनने वाले छोटे-छोटे निशानों से प्राप्त होने वाले फलों के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया है।(Palmistry)  हस्तरेखा में अंगुलियों की बनावट और उसके आकार-प्रकार पर भी ध्यान दिया जाता है। (Palmistry) इसके आधार पर भी व्यक्ति के नेचर और फ्यूचर से जुड़ी बातें बताई जाती हैं। देखने में आता है कि कुछ लोगों की अंगुलियों के बीच बहुत कम गैप होती तो कुछ लोगों की अंगुलियों में काफी दूरी होती है। इन सब का भी अलग-अलग प्रभाव हमारे जीवन पर देखने को मिलता है। आज हम आपको इसी के बारे में बता रहे हैं…

Palmistry in hindi

Palmistry
Palmistry

1. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की सबसे छोटी उंगली (little finger) और अनामिक (Ring Finger) उंगली के बीच अपेक्षा से अधिक गैप हो तो ऐसे लोगों को बुढ़ापे में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इनका अंतिम समय काफी कष्टदायक होता है।

2. अगर मध्यमा (Middle Finger ) और अनामिका उंगली के बीच ज्यादा गैप हो तो ऐसे लोगों को अपनी जीवन काल में पैसों से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं। इनका प्रारंभिक जीवन भी काफी संघर्ष वाला होता है। इन्हें सफलता मिलने में समय लगता है।

3. जिन लोगों की मध्यमा और तर्जनी (Index Finger) के बीच सामान्य से अधिक गैप हो तो ऐसे लोगों को बचपन में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि समय के साथ इनकी समस्याएं कम होने लगती है।

Amarnath yatra 2022: अमरनाथ यात्रा से जुड़े कुछ अनसुलझे रहस्य

Palmistry
Palmistry

4. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर मध्यमा उंगली के तीसरे भाग के पास ही अनामिका अंगुली यानी रिंग फिंगर आकर मिल गई हो तो ऐसा व्यक्ति कलाकार और बुद्धिमान होता है। यदि अनामिका उंगली सीधी और लंबी है तो समझ लें कि व्यक्ति धन कमाने के मामले में काफी भाग्यशाली होता है।

5. जिन लोगों की हथेलियों में उंगलियों के बीच ज्यादा गैप न हो तो ये शुभ संकेत माना जाता है। ऐसे लोग अपने जीवन जीवन में हर तरह की सुख-सुविधाएं प्राप्त करते हैं और इनका पारिवारिक जीवन भी सुखी रहता है।

होगी धन की बरसात, हवन-पूजन के बाद बची सामग्री का ऐसे करें प्रयोग Worship Material

Palmistry
Palmistry

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।