Name Astrology

इन लोगों का अचानक चमकता है भाग्‍य, रातों-रात मिलती है शोहरत-पैसा! Name Astrology

Name Astrology: ज्‍योतिष की नेम एस्‍ट्रोलॉजी शाखा भविष्‍य के बारे में कई अहम बातें बताती है. नेम एस्‍ट्रोलॉजी (Name Astrology) की मदद से केवल नाम के पहले अक्षर से ही व्‍यक्ति की पर्सनालिटी और भविष्‍य के बारे में कई बातें जानी जा सकती हैं. आज हम नेम एस्‍ट्रोलॉजी (Name Astrologyके जरिए ऐसे लोगों के बारे में जानते हैं जिनकी किस्‍मत अचानक चमकती है और उन्‍हें रातों-रात शोहरत मिल जाती है.

Name Astrology

Name Astrology
Name Astrology

जिन लोगों का नाम ‘A’ अक्षर से शुरू होता है, आमतौर पर इनका भाग्‍योदय 25 साल की उम्र के बाद होता है और वे रातों-रात मशहूर हो जाते हैं. ये लोग खासे मेहनती होते हैं और जीवन में ऊंचा मुकाम पाते हैं.

जिन लोगों का नाम ‘C’ अक्षर से शुरू होता है वे हर परेशानी से लड़कर आगे बढ़ते हैं और अपना लक्ष्‍य हासिल करते हैं. ये हिम्‍मत नहीं हारते हैं और ये इनकी सबसे बड़ी खूबी होती है. उन्‍हें अचानक सफलता मिलती है.

बुधादित्य राजयोग चमकाएगा इन राशि वालों का भाग्‍य! Surya Budh

Name Astrology
Name Astrology

जिन लोगों का नाम ‘H’ अक्षर से शुरू होता है, वे बहुत अच्‍छे लीडर, मैनेजर साबित होते हैं. वे अपने जीवन में बड़ी सफलताएं पाते हैं. हालांकि इस नाम के जातक थोड़े आलसी होते हैं लेकिन उनमें टैलेंट की कमी नहीं होती है.

‘K’ अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है, वे लग्‍जरी लाइफ का भरपूर आनंद लेते हैं. वे मुसीबतों से नहीं डरते हैं और अपनी मेहनत के दम पर सब कुछ हासिल करते हैं. हालांकि इनके दुश्‍मनों की संख्‍या बहुत होती है.

विदेश जाने का आपका भी करता है मन, जानें कौन सा ग्रह आपको भेजेगा विदेश Travel Abroad

Name Astrology
Name Astrology

‘S’ अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है वे हर काम बहुत अच्‍छे से करते हैं. इनमें गजब की सकारात्‍मकता होती है. वे अच्‍छे पॉलीटिशियन और वक्‍ता बनते हैं. खूब पैसा कमाते हैं और 35 की उम्र के बाद सफल होते हैं.

 ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।