Mor pankh ke Upay

सावन में ​करें मोरपंख का ये उपाय, नहीं होगी पैसों की तंगी Mor pankh ke Upay

Mor pankh ke Upay: ज्योतिष, वास्‍तु शास्‍त्र में मोरपंख (Mor pankh ke Upay) को बहुत महत्‍व दिया गया है. भगवान श्रीकृष्‍ण मोरपंख (Mor pankh ke Upay) को अपने सिर पर धारण करते हैं. यदि सावन महीने में मोरपंख से जुड़े कुछ उपाय (Mor pankh ke Upay) कर लें तो भोलेनाथ के साथ-साथ भगवान विष्‍णु की भी अपार कृपा मिल सकती है. मोर पंख के ये उपाय पैसों की तंगी, नजर दोष, ग्रह दोषों से मुक्ति में बेहद कारगर हैं. सावन महीना 14 जुलाई 2022 से शुरू हो चुका है और 12 अगस्‍त तक चलेगा. आइए जानते हैं मोरपंख के कुछ खास उपाय-

Mor pankh ke Upay

Mor pankh ke Upay
Mor pankh ke Upay

ग्रह दोषों से मुक्ति का उपाय:
यदि कुंडली में ग्रह दोष हों और उनके कारण जीवन में कई तरह की समस्‍याएं हों तो इससे जल्‍द निजात पाने के लिए उपाय कर लें. ग्रह दोष दूर करने के लिए मोर के पंख का उपाय कर सकते हैं. इसके लिए हाथ में मोर पंख पकड़कर अशुभ ग्रह से जुड़ा मंत्र 21 बार बोलें और फिर पंख पर पानी छिड़ककर उसे पूजा घर में रख लें. कुछ ही दिन में राहत मिलने लगेगी.

Sawan 2022: घर के मंदिर में कितना बड़ा शिवलिंग रखें?

कुंडली में अशुभ योग कर देता है दर-दर भटकने को मजबूर, क्या करें? Guru Chandal Yog

Mor pankh ke Upay
Mor pankh ke Upay

धन प्राप्ति का उपाय:
यदि पैसों की तंगी पीछा न छोड़ रही हो तो धन प्राप्ति के लिए भगवान कृष्‍ण और राधा रानी के मंदिर में रखकर मोरपंख की पूजा करें. 40 दिन बाद इसे तिजोरी में रख लें. पैसों की आवक बढ़ने लगेगी.

नहीं होगी पैसों की कमी, इस दिशा में लगा लें ये पौधा Plant For Money Problem

अपार धन और पद प्रतिष्ठा मिलने वाली है इन लोगों को! Horoscope Rajyog

Mor pankh ke Upay
Mor pankh ke Upay

नजर दोष दूर करने का उपाय:
कई बार बुरी नजर के कारण भी बनते काम बिगड़ने लगते हैं. इससे बचने के लिए मोरपंख को चांदी के ताबीज में डालें और सिरहाने रखकर सोएं. बच्‍चों को बुरी नजर से बचाने के लिए यह उपाय बेहद कारगर है.

Get FREE HOROSCOPE in 30 seconds

Date of birth
Time of Birth
Gender

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।