Money Line in Hand: कुछ लोगों को आसानी से पैसा मिल जाता है (Money Line) तो कुछ को कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलती है. (Money Line) इसके पीछे व्यक्ति का भाग्य भी जिम्मेदार होता है. (Money Line) हस्तरेखा शास्त्र में बताया गया है कि हथेली में कुछ खास निशानों का होना बताता है कि व्यक्ति धनवान जरूर बनेगा. इन निशानों- चिह्नों को बहुत शुभ माना गया है. यदि जातक के हाथ में इनमें से एक भी निशान हो तो उसे अपने जीवन में अपार धन-दौलत, मान-सम्मान जरूर मिलता है.
Money Line in Hand
अपार धन दिलाते हैं हथेली के ये निशान
– जिन लोगों की हथेली में शुक्र पर्वत उठा हुआ हो तो वह जातक खूब अमीर बनता है. उसे अपनी ससुराल से भी पर्याप्त धन मिलता है. साथ ही वह जीवन में सारे सुख पाता है और लग्जरी लाइफ पाता है.
– यदि शुक्र पर्वत पर वर्ग का निशान हो तो जातक का विवाह अमीर घराने में होता है.
– यदि शुक्र पर्वत पर क्रॉस का निशान हो तो जातक शादी के बाद खूब धनवान बनता है. उसकी सफलता में लाइफ पार्टनर का बड़ा योगदान होता है.
इस मंदिर में कालसर्प दोष से मिलती है मुक्ति Nagpanchami Special
जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण बेशुमार धन, अर्पित करें ये एक चीज Janmashtami 2022
– जिन लोगों के हाथ में 3 मणिबंध रेखाएं हों और वे खासी स्पष्ट हों तो ऐसे जातक के पास न केवल खूब धन रहता है, बल्कि वह बेहद ज्ञानी भी होता है. इससे यह भी पता चलता है कि जातक के पिछले जन्म में भी बहुत अच्छे कर्म रहे हैं.
– हथेली में गुरु पर्वत का उभरा होना भी जातक को अमीर और मशहूर बनाता है. ऐसे जातक तेजी से सफलता पाते हैं.
– वहीं उभरा हुआ शनि पर्वत जातक को बेहद प्रभावशाली और अच्छा लीडर बनाता है. ऐसे जातक मेहनती होते हैं और जीवन में अपने दम पर नाम-पैसा कमाते हैं.
इस सप्ताह इन राशि वालों को मिलेगा किस्मत का साथ Horoscope Weekly
3 राशि वालों को होगा महाधन लाभ, सूर्य अपनी प्रिय राशि में करेंगे गोचर Surya Gochar
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।