Marriage Line In Hand:

अगर ऐसी हो ‘विवाह रेखा’ तो बेहद अमीर घराने में होती हैं शादी Marriage Line

Marriage Line In Hand: हस्तरेखा शास्त्र हाथों में स्थिति लकीरों (Marriage Line) और निशान के आधार पर व्यक्ति के भविष्य, स्वभाव और (Marriage Line) आर्थिक स्थिति की गणना करता है. हर व्यक्ति को उत्सुकता रहती है कि वे ये जान सके कि भविष्य में क्या होगा. (Marriage Line) करियर, वैवाहिक जीवन, आर्थिक स्थिति, शादी, बच्चे, सेहत आदि सभी कुछ हाथ की लकीरों और निशान को देखकर जाना जा सकता है. ऐसे ही आज हम शादी के बारे में बताने वाली रेखाओं के बारे में जानेंगे. ये रेखाएं बताती हैं कि जातक का विवाह कब होगा, वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा, शादी रहेगी या टूट जाएगी आदि.

Marriage Line In Hand

Marriage Line In Hand:
Marriage Line In Hand:

एक से ज्यादा शादियों का संकेत देती हैं ये रेखाएं

– व्यक्ति के भविष्य को लेकर हाथों में कई रेखा होती हैं. हाथों में स्थित विवाह रेखा हाथ हाथ में सबसे छोटी उंगली के नीचे हथेली के बाहर से अंदर की ओर आती है. इस रेखा की स्पष्टता और लंबाई आदि से व्यक्ति के वैवाहिक जीवन के बारे में जाना जा सकता है.

– हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार विवाह रेखा के आसपास की रेखाएं व्यक्ति के प्रेम संबंधों के बारे में बताती हैं. व्यक्ति के हाथ में जितनी रेखाएं होती हैं, उसके उतने ही अफेयर होते हैं.

– अगर विवाह रेखा व्यक्ति के हृदय के पास तक हो तो व्यक्ति की शादी जल्दी होती है. वहीं, इसका हृदय रेखा से दूर होना शादी में देर होने का संकेत देता है.

स्त्री हो या पुरुष, ये 4 काम करने से बाद नहाना जरूर चाहिए Bath things

Marriage Line In Hand:
Marriage Line In Hand:

– ज्योतिष अनुसार जिन लोगों के हाथ में दो रेखाएं होती हैं, उनकी 2 शादियां होती हैं.

– कहते हैं कि जहां से विवाह रेखा शुरू होती हैं अगर वहीं से एक रेखा और निकल रही है, तो इस स्थिति में व्यक्ति की शादी टूट जाती है और दो शादियां होती हैं.

– कहते हैं कि विवाह रेखा सूर्य रेखा तक जाए तो उस जातक का विवाह बहुत ही अमीर घराने में होता है.

– वहीं, अगर विवाह रेखा सीधी जाने के बजाय नीचे की ओर झुक जाए, तो ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन परेशानियों से भरा रहता है.

Marriage Line In Hand:
Marriage Line In Hand:

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।