Lucky Ants Signal: घर में चीटियों (Lucky Ants) का दिखना आम बात है. हालांकि, लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं, (Lucky Ants) लेकिन घरों में आने वाली चिटियां खास संकेत लेकर आती हैं. ऐसे में ये ध्यान देने वाली बात है कि चिटियां (Lucky Ants) कहां से निकल रही हैं. रंगों के हिसाब से बात करें तो चीटियां दो प्रकार की होती हैं. एक काली और दूसरी लाल. इन दोनों चीटियों के निकलने से शुभ और अशुभ परिणाम मिलते हैं.
Lucky Ants Signal
काली चीटियां
काली चीटियों (Black Ants) का घर में किसी भी दिशा से आना शुभ संकेत देता है. ये अपने साथ घर में सकारात्मक सूचना लेकर आती हैं. काली चीटियों के घर में आने से सुख और समृद्धि में वृद्धि होती है. काली चीटियां अगर चावल के बर्तन से निकल रही हैं तो समझिए कि आने वाले दिनों में आय के नए स्रोत मिल सकते हैं और धन मे वृद्धि होने वाली होती है. इससे घर की आर्थिक स्थिति भी सुधरती है.
मुफ्त या उधार में ली गईं ये चीजें बन जाती हैं कंगाली का कारण Astrology Tips
कब से शुरू हो रहे हैं शारदीय नवरात्रि, जाने सब कुछ Sharadiya Navratri 2022
लाल चीटियां
जहां काली चीटियां शुभ मानी जाती हैं. वही, घर में लाल चीटियों (Red Ants) का निकलना अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि लाल चीटियों के निकलने से भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. परिवार में झगड़े बढ़ते हैं. बेवजह खर्च बढ़ते हैं. हालांकि, लाल चीटी अगर घर से मुंह में अंडा लेकर जाती हुई दिखाई दें, तो यह शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि वह अपने साथ घर की सारी परेशानियां लेकर जा रही हैं. किसी भी तरह की चीटियों को घर में देखें तो उन्हें आटा खिलाएं.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।