Kalawa Rules: हिंदू धर्म में किसी (Kalawa Rules) भी शुभ कार्य, पूजा-पाठ के दौरान हाथों में कलावा बांधा जाता है. (Kalawa Rules) सूती का बना ये धागा गहरा लाल और पीले रंग का हो सकता है. यह सूती का बना होता है, ऐसे में इसका रंग जल्द उतर जाता है. (Kalawa Rules) ऐसे में लोग बिना सोचे समझे, इनको हाथों से उतार देते हैं.
हालांकि, हिंदू धर्म में कलावा बांधने और उतारने के कुछ नियम हैं. बिना इन नियमों के कलावे को उतारकर इधर-उधर फेंकना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं, क्या हैं कलावा बांधने और उतारने के नियम.
Kalawa Rules / astrology
कलावे का है काफी महत्व
हिंदू धर्म में जिस तरह से कलावे का महत्व बताया गया है. उसी तरह इसके बांधने, उतारने या बदलने के नियम भी निर्धारित किए गए हैं. इन्हीं नियमों को ध्यान में रखकर ही कलावा बांधना और बदला जाना चाहिए.
कलावे से टलते हैं संकट
हिंदू धर्म में मांगलिक कार्यों के दौरान हाथों में कलावा बांधना बहुत शुभ माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार, हाथ में कलावा बांधने से जीवन में आने वाले संकट टल जाते हैं. हालांकि, कलावा बांधने के बाद जल्द यह पुराना पड़ जाता है या इसका रंग फीका पड़ जाता है. ऐसे में लोग इसे उतारने या बदलने लगते हैं.
पाना चाहते हैं वैवाहिक सुख तो पहनें ये चमत्कारिक रत्न! Gemstone Astrology
बिना वजह तुलसी के पत्ते तोड़ना मुसीबतों को देता है न्यौता Tulsi Puja
इन नियमों का करें पालन
कलावा को हमेशा तीन या पांच राउंड घुमाकर ही हाथों में बांधना चाहिए. वहीं, कलावा उतारने के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन सबसे शुभ माना गया है. इस दिन आप इसे उतार कर नया कलावा हाथ में बांध सकते हैं. इसे आप विषम संख्या वाले दिन भी उतार सकते है. बस इस बात का ध्यान रखना है कि इन विषम संख्या वाले दिन में मंगलवार या शनिवार ना पड़ रहा हो.
महिला को इस हाथ में बंधवाना चाहिए कलावा
कलावे को महिला और पुरुषों के किस हाथ में बांधना चाहिए, इसको लेकर भी नियम निर्धारित किए गए हैं. महिलाओं को हमेशा कलावा अपने दाएं हाथ में बंधवाना चाहिए. वहीं, शादीशुदा महिलाओं को कलावा बाएं हाथ में बंधवाना चाहिए.
धनवान बनने में नहीं लगेगी देर, मां लक्ष्मी को इस विधि से अर्पित कर दें पीली कौड़ी Lakshmi Puja Tips
हर संकट होगा दूर, आएगी खुशहाली; सावन में जरूर करें ये उपाय Sawan Month 2022
पुरुष के लिए हैं ये नियम
वहीं, कलावा बांधने को लेकर पुरुषों की बात करें तो उनके हमेशा दाएं हाथ में कलावा बंधवाना चाहिए. कलावा बंधवाते समय हाथ में अक्षत रखना और मुट्ठी बंद रखना बहुत जरूरी होता है.
[ca-horoscope]
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।