Children Teeth Auspicious Sign: बच्चों का चलना, बैठना, खाना, दांत निकलना (Children Teeth) आदि का एक निश्चित समय होता है. लेकिन इन चीजों का जल्दी या देर से होना भविष्य तो लेकर कुछ शुभ या अशुभ संकेत देता है. (Children Teeth) सामान्यतः बच्चों में पहला दांत 6 माह की उम्र में आना शुरू होता है. ज्योतिष में दांत आने की प्रक्रिया को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. आइए जानते हैं बच्चों का किस माह में दांत निकलना शुभ होता है और कब अशुभ.
Children Teeth Auspicious Sign
कुछ लोगों के शुरू हो सकते है बुरे दिन! रहना होगा संभलकर Zodiac Change 2022
जन्म से ही दांत होना
कुछ बच्चे जन्म से ही दांत के साथ पैदा होते हैं. अगर किसी बच्चे के साथ ऐसा होता है, तो ये माता-पिता के लिए बहुत कष्टकारी होता है. इतना ही नहीं, इससे माता-पिता दोनों के स्वास्थ्य पर ही नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
कौन-सा दांत निकलना माना जाता है शुभ
आमतौर पर बच्चों के नीचे के दांत पहले आते हैं. लेकिन कई बार ऊपर वाले दांत अगर पहले आ जाएं तो उसे शुभ नहीं माना जाता. कहते हैं कि ये बच्चे के ननिहाल पक्ष के लिए शुभ नहीं होता.
इस माह में शुभ होता है दांत निकलना
– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्म के पहले महीने में दांत निकलना शुभ नहीं माना जाता. माना जाता है कि इससे खुद बच्चों को जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
– दूसरे माह में दांत का निकलना बच्चे के भाइयों के लिए कष्टकारी होता है.
– तीसरे माह में भी दांत निकलना शुभ नहीं माना जाता. ज्योतिष अनुसार चौथे माह में दांत निकलना बच्चे के माता-पिता के लिए शुभ नहीं होता. पांचवें महीने में बड़े भाई के लिए शुभ नहीं होता.
– वहीं, अगर बच्चा छठे माह में दांत निकालता है, तो इसे शुभ माना जाता है. इससे परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. सांतवे माह में दांत निकलना पिता के लिए शुभ माना गया है.
– बच्चे का आठंवे महीने में दांत निकलना बच्चे के मामा के लिए कष्टकारी होता है. नौंवे महीने में शुभ माना जाता है. वहीं, दसवें महीने में दांत निकलने से बच्चे को जीवन में सुख की प्राप्ति होती है.
– ग्याहरवें और बाहरवें माह में दांतों का आना शुभ माना गया है. ग्यारहवें महीने में दांत आने से सुख की प्राप्ति होती है. और बाहरवें महीने में दांत निकलने से जीवन धन-धान्य से भरा रहता है.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।