Birth mark

आपके शरीर पर भी हैं ऐसे निशान तो समझिए खुद को भाग्यशाली Birth mark

Birth mark: भगवान विष्णु  ने समय-समय पर अवतार लेकर धरती से पापियों का (Birth mark) नाश करने के साथ धर्म और मानवता की रक्षा की है. त्रेतायुग में राम हों या द्वापर में श्री कृष्ण दोनों ने अपनी माताओं और कुछ अनन्य (Birth mark) भक्तों को विराट रूप के दर्शन दिए और अंत समय में मोक्ष प्रदान किया. भक्तवत्सल भगवान सच्चे भक्तों की एक पुकार पर दौड़े चले आते हैं.

Birth mark

श्रद्धालु अपने आराध्य के रूप-रंग और आकार की जैसी कल्पना करते हैं वो उसी रूप में उनकी पूजा स्वीकार करते हुए भवसागर से पार लगा देते हैं. जिस तरह इंसानों के शरीर में कुछ निशान यानी बर्थ मार्क (Birth mark) होते हैं. उसी तरह हमारे भगवानों के शरीर पर भी कुछ खास निशान होते हैं, जिन्हें बहुत ही शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि अगर ऐसे निशान किसी इंसान के शरीर पर हों तो वह दुनिया का सबसे भाग्यशाली (Lucky) और खुशहाल इंसान हो सकता है.

Birth mark
Birth mark

‘आप के शरीर में हैं ऐसे निशान तो आप भी भाग्यशाली’

भगवान राम के बाल रूप की छवि हो या यशोमति मैया के नंदलाला कृष्ण दोनों ने अपने अवतारकाल के दौरान जो अप्रतिम उदाहरण पेश किए उनकी मिसालें आज भी दी जाती हैं. भगवान की आदर्शवादिता की चर्चा और उनके स्वरूपों की पूजा अनंतकाल तक होती रहेगी. वहीं यहां पर चर्चा भगवान कृष्ण के शरीर पर मौजूद कुछ खास निशानों की जिन्हें बहुत शुभ माना जाता है.

शंख – सनानत मान्यताओं की बात करें तो कहा जाता है कि भगवान कृष्ण के पैर के तलवे पर एक शंख जैसा निशान था. शंख यानी वो सकारात्मकता जिसकी ध्वनि से अंतर्आत्मा और चेतना जागृत होती है. ऐसे में शरीर पर शंख जैसा निशान होने पर इसे जीवन में सुख-शांति और कामयाबी का प्रतीक समझा जाता है.

कुछ लोगों के शुरू हो सकते है बुरे दिन! रहना होगा संभलकर Zodiac Change 2022

अर्ध चंद्र : यह भी कहा जाता है कि कृष्ण जी के पैर के तलवे पर अर्ध चंद्र का निशान था. ऐसा कहते हैं कि जिन लोगों के शरीर पर ये अर्ध चंद्र होता है, वो लोग अपने करियर या व्यवसाय के उच्च शिखर को छूते हैं.

Birth mark
Birth mark

त्रिभुज : वहीं, यदि किसी इंसान के पैरों पर त्रिभुज का निशान हो तो ऐसे लोगों की जिंदगीभर दिलचस्प लोगों से मुलाकात होती रहती है. शरीर पर त्रिभुज का निशान होने का मतलब है कि भविष्य में वह शख्स काफी धनवान होने वाला है. ऐसे लोग मुखर और कुशल वक्ता यानी वाकपटु होने के साथ जिंदगी में जमकर कामयाबी हासिल करते हैं.

धनुष-बाण : इसी प्रकार, पैर पर तीर-कमान जैसा निशान भी बहुत शुभ समझा जाता है. ऐसे लोग जीवन में खूब संघर्ष करते हैं और जीत हासिल करते हैं. ये निशान अगर शरीर के निचले हिस्से में हो तो ऐसे लोग बड़ी उपलब्धियां हासिल करते हैं.

मछली : श्री कृष्ण की हथेली और पैर पर मछली जैसा निशान भी था. हिंदू धर्म में मछली को भगवान विष्णु को अवतार समझा जाता है. ऐसा कहते हैं कि शरीर पर ये निशान प्रतिष्ठा का प्रतीक होता है.

Birth mark
Birth mark

तिल : जिन मनुष्यों के कान पर तिल होता है, उन्हें भी बहुत भाग्याशाली समझा जाता है. ऐसा कहा जाता है कि जिन लोगों के कान पर तिल होता है उन्हें जीवन में बिना किसी संघर्ष के सबकुछ हासिल हो जाता है. वहीं किसी इंसान के हाथ पर तिल हो तो ऐसे लोग बड़े मेहनती होते हैं जिनका दांपत्य जीवन हमेशा ही खुशहाल रहता है.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी

ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 7 अगस्त 2023 | गणेशा वॉयस – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन आज अंक राशिफल 5 मई 2023 | जानें क्या कहता है आपका मूलांक | Horoscope Numerology Today Horoscope Today May 5: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. आज अंक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | जानें क्या कहते हैं आपके सितारें | Horoscope Numerology Today