आने वाली मुसीबत का संकेत देती हैं ये घटनाएं! ना करें अनदेखी Bad Luck Signs

Bad Luck Signs: हमारे साथ भविष्‍य (Bad Luck Signs) में क्‍या होने वाला है इसका इशारा हमें अपने आसपास की घटनाओं के जरिए (Bad Luck Signs) मिलता है। ये घटनाएं हमें जीवन में होने वाली शुभ-अशुभ चीजों के संकेत देती हैं। (Bad Luck Signs) यदि आपको भी ऐसे संकेत मिलें तो तुरंत सावधान हो जाएं और इनकी अनदेखी न करें. ताकि बड़े नुकसान से बच सकें।

Bad Luck Signs

Bad Luck Signs
Bad Luck Signs

घर की छत पर मृत पक्षी मिलना: घर की छत पर मरा हुआ पक्षी मिलना अच्‍छा संकेत नहीं माना जाता है। ऐसा होना बच्‍चों से संबंधित किसी समस्‍या के होने का इशारा है। जैसे उनकी तबियत खराब हो सकती है या उन्‍हें चोट लग सकती है।

हरी-भरी तुलसी का अचानक सूख जाना: यदि घर में लगा तुलसी का पौधा अचानक सूख जाए तो सतर्क हो जाएं। ये किसी दुर्घटना के होने या दुर्भाग्‍य के आने का संकेत है। ऐसा होना घर में आर्थिक संकट या अन्‍य कोई विपत्ति आने का संकेत है।

सोई हुई किस्मत को झट से खोल देते हैं फेंगशुई के ये शोपीस Feng Shui Tips

खूबियों से भरे होते हैं इन 3 राशि के लड़के, लड़कियां रहती हैं दीवानी Lucky Boys

Bad Luck Signs

बार-बार तेल और दूध का गिरना या बहना: यदि बार-बार तेल या दूध गिरे तो इसे अच्‍छा संकेत नहीं कहा जा सकता है। ऐसा होना बताता है कि कारोबार या नौकरी में कोई नुकसान हो सकता है। धन हानि हो सकती है या कोई बाधा आ सकती है। इसी तरह नमक का गिरना भी अच्‍छा नहीं माना जाता है।

बार-बार घड़ी बंद पड़ना: यदि घर में बार-बार कोई घड़ी बंद हो तो उसे तुरंत हटा दें। वरना आपका सौभाग्‍य भी दुर्भाग्‍य में बदलने में देर नहीं लगेगी।

अचानक नींद उड़ जाना: यदि घर के लोगों की अचानक नींद उड़ जाए तो यह घर में बड़े वास्‍तु दोष होने या नकारात्‍मकता बढ़ने का इशारा है। ऐसा होने पर सचेत हो जाएं।

इस सप्ताह इन राशि वालों को मिलेगा पैसा, साप्ताहिक राशिफल Weekly Horoscope

इन 4 टिप्स से अपनी सुबह को बनाएं लकी मार्निंग Lucky Morning

Bad Luck Signs

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर

फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।