पैसों की तंगी बढ़ाती हैं हथेली पर दी गई यें चीजें Astrology Tips

Astrology Tips

Astrology Tips:  ज्योतिष शास्त्र में रोजमर्रा की बातों को लेकर कई सुझाव दिए गए हैं. (Astrology Tips) कुछ कार्यों को करने से ज्योतिष शास्त्र में मना किया गया है.लेकिन इनके बावजूद भी अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है, तो उसकी आर्थिक स्थित पर खासा प्रभाव पड़ता है. (Astrology Tips) मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर की सुख-समृ्द्धि और बरकत चली जाती है.

Astrology Tips

Astrology Tips
Astrology Tips

मिर्च-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति को सीधे मिर्च हाथ में नहीं देनी चाहिए. अगर किसी व्यक्ति को हाथ में मिर्च दी जाती है, तो इससे व्यक्ति के साथ अनबन और लड़ाई झगड़े शुरू हो जाते हैं. इसलिए कोशिश करें कि व्यक्ति को हाथ में मिर्च न दें.

रुमाल-
रुमाल को लेकर भी ज्योतिष में कुछ टिप्स दिए गए हैं. ज्योतिष के अनुसार कभी भी व्यक्ति को हाथ में रुमाल नहीं देना चाहिए. अगर रुमाल देना भी है, तो उसे कहीं पर रख दें, और दूसरे व्यक्ति को उसे उठाने के लिए कह सकते हैं. हाथ में रुमाल देना धन हानि का कारण बनता है.

12 अगस्त से शुभ कार्यों पर लग जाएगी रोक Panchak In August 2022

टैलेंटेड और मल्‍टीटास्‍कर होते हैं ये लोग! क्‍या आप हैं शामिल? Multi Talented

Astrology Tips
Astrology Tips

नमक-
ज्योतिष शास्त्र में नमक को लेकर कई बातें बताई गई हैं. ज्योतिष के अनुसार नमक न तो किसी व्यक्ति की हथेली पर देना चाहिए. और न ही किसी दूसरे के घर से मांगना चाहिए. अगर कोई ऐसा करता है तो उस व्यक्ति के घर में दरिद्रता का वास होता है. अगर किसी को नमक जरूरी देना ही है, तो किसी कटोरी या प्लेट में रखकर दे सकते हैं.

रोटी-
अक्सर बड़ों को कहते सुना होगा कि रोटी हाथ में नहीं लानी चाहिए. प्लेट में रखकर दें. शास्त्रों में भी इस बात का उल्लेख मिलता है. कहते हैं कि रोची हमेशा प्लेट में रखकर ही लाएं. किसी भी व्यक्ति को हाथ में रोटी देने से घर की बरकत चली जाती है.

पैरों के तलवे से पता चलती है ये बड़ी बात! Lucky Signs on Feet

घर की दीवारों पर दिखें ऐसी चीजें तो शुरू हो सकते हैं बुरे दिन! Vastu Tips

Astrology Tips
Astrology Tips

पानी-
पानी को लेकर भी ज्योतिष शास्त्र में कुछ बातें कही गई हैं. अक्सर किसी को पानी देते समय इन बातों का ध्यान नहीं रखते. लेकिन बता दें कि पानी कभी भी किसी व्यक्ति को हाथ या अंजुली में सीधा नहीं देना चाहिए. अगर कोई ऐसा करता है, तो इससे धन, कर्म और पुण्य की हानि होती है.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत

एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

आज अंक राशिफल 5 मई 2023 | जानें क्या कहता है आपका मूलांक | Horoscope Numerology Today Horoscope Today May 5: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. आज अंक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | जानें क्या कहते हैं आपके सितारें | Horoscope Numerology Today Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | दिन शनिवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन