Astrology Tips

मुफ्त या उधार में ली गईं ये चीजें बन जाती हैं कंगाली का कारण Astrology Tips

Astrology Tips: रोजाना हम ऐसी बहुत-सी चीजें जाने-अनजाने कर देते हैं, (Astrology Tips) जो भविष्य में हमारे लिए परेशानियां खड़ी कर देती हैं. (Astrology Tips) ज्योतिष शास्त्र में ऐसे ही कुछ शुभ और अशुभ कार्यों के बारे में बताया गया है. (Astrology Tips) आज हम ऐसी कुछ चीजों के बारे में जानेंगे, जो व्यक्ति को किसी दूसरे व्यक्ति से मुफ्त या उधार नहीं लेनी चाहिए. भूलकर कर भी अगर इन बातों को नजरअंदाज किया जाए, तो ये व्यक्ति के जीवन में कंगाली ला सकती हैं. आइए जानते हैं व्यक्ति को किन चीजों उधार भी नहीं लेना चाहिए.

Astrology Tips

Astrology Tips
Astrology Tips

नमक- हमारे रोजमर्रा की चीजों का असर अपने ग्रहों पर पड़ता है. कई बार हम अनजानें में ऐसी चीजें कर जाते हैं,जिसके कारण हमारे कुंडली के ग्रह अशुभ होते जाते हैं. ऐसे ही ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें दूसरे से उधार, फ्री नहीं लेना चाहिए. इनमें से एक है नमक. जी हां, माना जाता है कि किसी से कभी भी नमक उधार या फ्री नहीं लेना चाहिए. अगर आप मजबूरी में ऐसी करते भी हैं, तो दूसरे व्यक्ति को उसके पैसे अवश्य दे दें.

बुध का होगा स्वराशि में प्रवेश, इन लोगों को धनलाभ-भाग्योदय के योग Budh Transit

शुक्र करेंगे सिंह राशि में गोचर, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन Venus Planet

अगर पैसे नहीं दे सकते, तो उसके बदले कोई अन्य चीज दी जा सकती है. कहते हैं कि फ्री में किसी से नमक लेना शुभ नहीं माना जाता. अगर किसी दूसरे व्यक्ति से उधार नमक लिया जाता है, तो इससे कुंडली में शनि ग्रह कमजोर हो जाता है.

Astrology Tips
Astrology Tips

सरसों का तेल- कई बार जरूरत पड़ने पर हम अपने आस-पास वालों से ही जरूरत का सामान ले लेते हैं. ऐसे में सरसों का तेल लेने से भी परहेज करें. ज्योतिष शास्त्र में इस बात को मना किया गया है कि किसी दूसरे व्यक्ति से सरसों का तेल उधार नहीं लेना चाहिए. अगर आफ मुफ्त में किसी से सरसों का तेल लेते हैं, तो ये आपके शनि दोष का कारण बनता है. इतना ही नहीं, व्यक्ति के आपसी संबंधों में खटास भी आ जाती है.

सुई-धागा- इन सभी के अलावा किसी दूसरे व्यक्ति से सुई-धागा भी उधार नहीं लेना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं, तो यह आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है. अगर आप किसी से मुफ्त में सुई धागा लेते हैं, तो ये रिश्तों में कड़वाहट पैदा करता है और गृह क्लेश जैसी समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं.

Astrology Tips
Astrology Tips

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं

त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 7 अगस्त 2023 | गणेशा वॉयस – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन आज अंक राशिफल 5 मई 2023 | जानें क्या कहता है आपका मूलांक | Horoscope Numerology Today Horoscope Today May 5: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. आज अंक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | जानें क्या कहते हैं आपके सितारें | Horoscope Numerology Today