horoscopes Mercury

ये तीन हैं वायु तत्व की राशियां, कम्युनिकेशन में होते हैं एक्सपर्ट Astro Tips

Astro Tips for Zodiac: ज्योतिष के नियमों के अनुसार सृष्टि की (Astro Tips) रचना पांच तत्वों आकाश, पृथ्वी, जल, वायु और अग्नि से (Astro Tips) मिलकर हुई है. इन सबका स्वतंत्र अस्तित्व होता है और जब दो तत्व (Astro Tips) मिलते हैं तो अलग तरह की ऊर्जा का संचार होता है और जब सभी तत्व मिलते हैं तो सामूहिक ऊर्जा बनती है, जो बहुत लाभदायक होती हैं.

मानव शरीर भी इन्हीं पंचभूत तत्वों से मिलकर बना है और मनुष्य में छूने, सुनने, सूंघने व स्वाद की शक्ति इन्हीं तत्वों से पैदा होती है. इस लेख में हम वायु तत्व और उसकी राशियों के प्रभाव और स्वभाव के बारे में बात करेंगे. वायु तत्व की तीन राशियां मिथुन, तुला और कुंभ हैं.

Astro Tips for Zodiac

Astro Tips
Astro Tips

विदेश जाने का आपका भी करता है मन, जानें कौन सा ग्रह आपको भेजेगा विदेश Travel Abroad

वायु तत्व की राशियों वाले होते हैं कम्युनिकेशन के एक्सपर्ट

इन राशि और लग्न के लोगों के ऊपर वायु तत्व का ज्यादा प्रभाव रहता है. इनमें पहली राशि मिथुन होती है, जिनका सीधा कनेक्शन कम्युनिकेशन से होता है. ये लोग कम्युनिकेशन फील्ड में एक्टिव रहते हैं. ऐसे स्थानों पर नौकरी करते हैं, जहां बोलना अधिक होता है. संवाद करने की कला मिथुन राशि के लोग निपुण होते हैं. कम्युनिकेशन या टेली कम्युनिकेशन में एक्टिव और एक्सपर्ट होते हैं.

मोबाइल पर लंबी बात करते हैं. इस राशि के छोटे बच्चों को मोबाइल सिखाना नहीं पड़ता है, बिना सिखाए ही ये बच्चे उसके फंक्शन जान जाते हैं और अच्छी तरह से चलाते हैं. वायु तत्व की दूसरी राशि तुला है, जिसका सीधा संबंध भागीदारी से है, यानी इनके साथ जो भी होगा, यह उससे कम्युनिकेशन करते हैं. वह पार्टनर से यानी जो भी सामने है, उससे कम्युनिकेशन करते हैं. इस तत्व की तीसरी राशि कुंभ है. यह काल पुरुष की लाभ भाव होती है, यानी प्रॉफिट जेनरेट करता है. प्रॉफिट के लिए कम्युनिकेशन करते हैं. तीनों प्रकार के भावों से पता लगता है कि आप किसी से जुड़ेंगे.

Astro Tips
Astro Tips

मस्तिष्क में उठने वाले विचारों का दृष्टिकोण बनाता है

वायु तत्व असीम है. इसकी कोई सीमा नहीं है. इसे सीमा में नहीं बांधा जा सकता है. इसका सीधा संबंध मस्तिष्क से है. मस्तिष्क में जो विचार उठ रहे हैं, उनमें वायु तत्व दृष्टिकोण भी डेवलप करता है. वायु तत्व अच्छे भाव में है तो व्यक्ति का दृष्टिकोण भी अच्छा होता है और यदि यह बुरे भाव में है तो दृष्टिकोण दूषित ही रहता है. वायु तत्व वाले व्यक्ति लॉजिकल रूप से पार्टनर होते हैं. कोई भी काम अच्छे से प्लान कर सकते हैं.

टीम को लेकर चलने में दक्ष होते हैं. टीम स्प्रिट से काम करने की भावना होती है. तार्किक होते हैं, किंतु वायु तत्व में पापी ग्रहों के आने से व्यक्ति तर्क से कुतर्क की ओर शिफ्ट हो जाता है. इसको लेकर सावधान रहना चाहिए.

बुधादित्य राजयोग चमकाएगा इन राशि वालों का भाग्‍य! Surya Budh

Astro Tips
Astro Tips

कहीं भी बिना मांगे देते हैं सलाह

वायु तत्व वाले अपनी सलाह बिना मांगे देते हैं, यदि कहीं दो लोग बात कर रहे हैं और वहां पर वायु तत्व वाला प्राणी है तो अपनी राय अवश्य ही देगा. ऐसे लोग प्रचार-प्रसार, पत्रकारिता, इलेक्ट्रानिक मीडिया, टीचिंग और कंसल्टेंसी की फील्ड में जाकर महारत हासिल करते हैं.

सोशल नेटवर्किंग में तो बहुत आगे रहते हैं. एनजीओ को लीड करते हैं. इनका शुभ रंग हरा होता है. ऐसे में इन्हें पेड़-पौधे लगाने चाहिए और हरे रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए. सुबह उठकर खुली हवा में टहलें और प्राणायाम कर अच्छी वायु ग्रहण करें, क्योंकि वह स्वयं ही वायु तत्व हैं.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।