Astro Tips For Clothes

कपड़े पहनने में की इस गलती से नाराज हो जाते हैं शनि देव! Astro Tips

Astro Tips For Clothes: कहा जाता है कि व्‍यक्ति की पहचान उसके कपड़ों-जूतों से भी की जाती है (Astro Tips For Clothes) इसलिए लोग इनके चुनाव को लेकर काफी सजग रहते हैं. लेकिन घर में भी यदि कपड़े पहनने (Astro Tips For Clothes) में गड़बड़ी की तो काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. घर में गंदे, फटे या खराब कपड़ों को पहनने से किस्‍मत पर बुरा असर पड़ता है. कुंडली के कई ग्रह अशुभ फल देने लगते हैं. जिसका सीधा असर हमारे जीवन पर पड़ता है. लिहाजा कपड़ों से जुड़े इन एस्‍ट्रो और वास्‍तु टिप्‍स को जान लें और उनको फॉलो करें.

Astro Tips For Clothes

Astro Tips For Clothes
Astro Tips For Clothes

फटे कपड़े पहनने से शनि देव हो जाते हैं नाराज

– गंदे, फटे या फेड हुए कपड़े पहनना आपका इंप्रेशन तो खराब करते ही हैं. ज्‍योतिष के मुताबिक ऐसे कपड़े आपके भाग्‍य पर भी बुरा असर डालते हैं. ऐसे खराब कपड़े पहनने से शनि देव नाराज हो जाते हैं और अशुभ फल देने लगते हैं. साथ ही कुंडली में गुरु भी कमजोर होकर बुरा फल देने लगता है. लिहाजा कभी भी फटे, पुराने, रंग उतरे कपड़े न पहनें.

108 दिनों तक दोनों हाथों से धन बटोरेंगे ये राशि के लोग Guru Vakri Effect

क्या आपके परिवार पर है राहु-केतु का प्रकोप? तुरंत करें ये खास उपाय Rahu Ketu

Astro Tips For Clothes
Astro Tips For Clothes

– फटे-पुराने कपड़े पहनने से जीवन में गरीबी भी बढ़ती है. इसका नकारात्‍मक असर सेहत पर भी पड़ता है. बनते हुए काम रुकने लगते हैं. तरक्‍की में बाधाएं आने लगती हैं.

– गंदे कपड़े या सिलवटों वाले कपड़े पहनने से गुरु ग्रह कृपा करना बंद कर देते हैं. जबकि अच्‍छी किस्‍मत के लिए गुरु की कृपा होनी जरूरी है.

– बेहद ढीले या टाइट कपड़े पहनने से भी बचें. टाइट कपड़े शरीर को बीमारियों का शिकार बनाते हैं.

पैसों की कमी से परेशान हैं तो अपनी तिजोरी में रखें ये खास फूल, बनी रहेगी बरकत Money Tips

Sawan 2022: 11 अगस्त तक है सावन, किस्मत चमकाने के लिए इसके पहले करें ये आसान उपाय

Astro Tips For Clothes
Astro Tips For Clothes

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।