Angry Girl Zodiac Sign: वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर राशि (Angry Girl) के व्यक्ति का स्वभाव, व्यक्तित्व और भाग्य अलग-अलग होता है. हर राशि का एक स्वामी ग्रह होता है और उस स्वामी ग्रह का प्रभाव व्यक्ति के स्वभाव पर साफ देखा जा सकता है. (Angry Girl) ऐसे ही कुछ राशियों पर क्रूर और पापी ग्रह की दृष्टि पड़ती है, तो व्यक्ति के स्वभाव में नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है. बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को उग्र, राहु और केतु ग्रह को पाप और शनि को क्रूर ग्रह बताया गया है.
Angry Girl Zodiac Sign
ऐसे में जिन राशियों पर इन ग्रहों का प्रभाव होता है या फिर ये ग्रह स्वामी ग्रह होते हैं, वे लड़कियां स्वभाव से बहुत ही गुस्सैल होती हैं. ये लड़कियां जल्दी से अपने क्रोध पर काबू नहीं कर पाती हैं. गुस्से में ये लड़कियां बेकाबू हो जाती हैं और अपनी वाणी पर से भी आपा खो बैठती है. भले ही, इन्हें अपने इस बर्ताव के लिए बाद में पछताना पड़ता है. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ लड़कियों की राशि के बारे में.
मेष राशि- ज्योतिष शास्त्र अनुसार मेषस राशि पर मंगल का प्रभाव होता है. मंगल को उग्र ग्रह माना गया है. इस कारण इस राशि की लड़कियां बहुत जल्द गुस्से में आ जाती हैं. मंगल के कुंडली में अशुभ होने पर इस राशि की लड़कियां अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाती हैं. इनके इस स्वभाव के कारण इनका दांपत्य जीवन भी प्रभावित रहता है. साथ ही, इनके मित्रों की संख्या भी कम होती है.
21 अगस्त से बदलेगी इन लोगों की किस्मत, बड़ी सफलता-अपार धन! Budh Gochar 2022
कर्क राशि- इस राशि की लड़कियां अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाती और एक दम से जाहिर कर देती हैं. इसी कारण अक्सर ये मानसिक रूप से परेशान रहती हैं. जब इन्हें गुस्सा आता है, तो ये बेकाबू हो जाती हैं और वाणी पर से नियंत्रण खो देती हैं. गुस्सा न निकल पाने के कारण झुलझुलाहट रहती है.
मकर राशि- भले ही इस राशि की लड़कियों को गुस्सा जरा देर से आता है. लेकिन जब आता है, तो ये अपना आसपास कुछ नहीं देखती हैं. भले ही इन्हें इस स्वभाव के कारण बाद में पछताना पड़ता है. इस राशि का स्वामी शनि होते हैं. इसलिए शनि का प्रभाव इन पर खास रूप से देखा जा सकता है. शनि को न्यायधीश या न्याय के देवता के नाम से भी जाना जाता है. और इसी कारण इन्हें भी कोई गलत चीज बर्दाश्त नहीं होती.
कुछ लोगों के शुरू हो सकते है बुरे दिन! रहना होगा संभलकर Zodiac Change 2022
कुंभ राशि- ज्योतिष के अनुसार इस राशि की लड़कियों का गुस्सा भी बहुत तेज होता है. कई बार तो गुस्से में अपना ही नुकसान कर बैठती हैं. यही वजह इनके दांपत्य जीवन के बीच में आती है और रोड़ा उत्पन्न करती है. गुस्से के कारण मानसिक तनाव की स्थिति बनी रहती है. इतना ही नहीं, गुस्से के कारण इनकी वाणी से मधुरता खत्म हो जाती है.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।