Solar Eclipse 2022 दीपावली के मौके पर पड़ने वाले सूर्यग्रहण (Solar Eclipse 2022) को लेकर लोगों के मन में तरह तरह की शंकाएं हैं. (Solar Eclipse 2022) दीपावली का पर्व कब मनाया जाएगा और प्रतिपदा के दिन होने वाली (Solar Eclipse 2022) परंपराओं का निर्वहन कैसे किया जा सकेगा तथा ग्रहण में क्या करना है और क्या नहीं करना है, ऐसे सवाल हैं, जिनके आधार पर कहा जा सकता है कि जितने मुंह उतनी बातें.
Solar Eclipse 2022
इस लेख के माध्यम से इन सभी शंकाओं का समाधान किया जा रहा है. पहली बात तो यह है कि इस बार दीपावली यानी प्रथम पूज्य गणपति और मां लक्ष्मी का पूजन 24 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार की शाम 4.44 बजे के बाद किसी भी अच्छे मुहूर्त में किया जा सकेगा. 24 अक्टूबर 2022 की शाम 4.44 बजे के पहले तक चतुर्दशी की तिथि रहेगी.
भारतीय समय के अनुसार, सूर्य ग्रहण का स्पर्श 25 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार को 4:31 बजे होगा, मध्य 5:14 बजे एवं मोक्ष 5:57 बजे होगा. इस बार का सूर्य ग्रहण भारत सहित कई देशों में दिखेगा. ग्रहण काल को लेकर कभी भी भयभीत नहीं होना चाहिए. विद्वान तो इसे सिद्ध काल की संज्ञा देते हैं. इस समय में केवल हरि नाम का जाप करना चाहिए. वही सफलता का मार्ग खोलता है.
पितृ पक्ष में ये 5 काम करने वालों पर होती है मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, देती हैं धन Pitru Paksha 2022
ग्रहण काल में इन बातों का रखना होगा ध्यान
यदि ग्रहण के दौरान कोई उन देशों की यात्रा का प्लान कर रहा है, जहां पर यह ग्रहण दिखने वाला है तो यात्रा करना ठीक नहीं होगा. यात्रा को एक दिन बाद के लिए प्लान करना उचित रहेगा और यदि यात्रा करनी ही पड़े तो इस दौरान हरि नाम का जाप करते रहें.
सूर्य ग्रहण यानी राहु सूर्य को ग्रहण लगाएंगे और जिस नक्षत्र यानी स्वाति में वह ग्रहण पड़ रहा है, वह नक्षत्र भी राहु का ही है, इसलिए यह ग्रहण अधिक प्रभावशाली होगा.
ग्रहण काल में उपासना व जाप करना चाहिए. यह समय इनके लिए बहुत उपयुक्त होता है, मंत्र सिद्ध हो जाते हैं. यह ग्रहण सूर्य पर होने के कारण सिंह राशि व लग्न वाले या सूर्य की महादशा व अंतरदशा चलने वालों को उपासना, जाप व दान अवश्य करना चाहिए.
सूर्य और राहु के साथ होने के कारण सलाह है कि संतान उत्पत्ति की प्लानिंग से बचना चाहिए, क्योंकि ग्रहण काल में इसे वर्जित बताया गया है. इस समय गर्भाधान बच्चे के स्वास्थ्य एवं भविष्य के लिए ठीक नहीं होता है.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।