Smartphone Tips
एस्ट्रो न्यूज राशिफल

आपका स्मार्टफोन भी बन सकता है आपके लिए लकी, जानें कैसे Smartphone Tips

Smartphone Tips: स्मार्टफोन (Smartphone Tips) का इस्तेमाल आज के समय में लगभग हर कोई करता है और समय के साथ हमारी स्मार्टफोन (Smartphone Tips) पर निर्भरता काफी बढ़ गई है. स्मार्टफोन हमारे काफी काम आता है और कई चीजों में मदद करता है (Smartphone Tips) लेकिन क्या आप जानते हैं कि हम अपनी किस्मत को भी स्मार्टफोन की मदद से बेहतर कर सकते हैं.

स्मार्टफोन पर कई छोटे-छोटे चेंजे किए जा सकते हैं जिनकी मदद से आपकी किस्मत चमक सकती है. फोन के पासवर्ड से लेकर वॉलपेपर तक, जानिए आपको किस तरह के बदलाव करने चाहिए कि आपके जीवन में गुड लक आए..

Smartphone Tips

Smartphone Tips
Smartphone Tips

महिलाओं को किस दिन धोने चाहिए बाल? Best days to wash hair

ये होना चाहिए आपके फोन का Password

बता दें कि आपके फोन का पासवर्ड आपकी बर्थडेट से जुड़ा होना चाहिए. अगर आपके फोन का पासवर्ड आपके जन्मदिवस और आपके लॉकर नंबर या फोन नंबर को जोड़कर बनाया गया, तो आपके जीवन में निश्चित तौर पर गुड लक आएगा. साथ ही, ध्यान रखें कि पासवर्ड के सभी अंकों का जोड़ आपकी पूरी डेट ऑफ बर्थ के जोड़ के बराबर होना चाहिए.

आपके फोन के कलर से भी किस्मत पर पड़ता है असर

आइए जानते हैं कि गुड लक के लिए आपको किस रंग का फोन यूज करना चाहिए. फोन का रंग आपके लकी नंबर के हिसाब से चुना जाना चाहिए और आपका लकी नंबर आपके बर्थडे के नंबर्स का जोड़ होता है. नंबर एक के लोगों को लाल, नंबर दो के लोगों को सफेद, नंबर तीन के लोगों को पीला या गोल्डन, चार नंबर वाले लोगों को भूरा, पांच नंबर के लोगों को हरा, छह नंबर के लोगों को सिल्वर, आठ नंबर के लोगों को नीला या काला और जिनका लकी नंबर नौ है, उन्हें लाल या गोल्डन रंग का फोन लेना चाहिए.

Smartphone Tips
Smartphone Tips

स्मार्टफोन का Wallpaper सेट करते समय रखें इन बातों का ध्यान

आपके स्मार्टफोन का वॉलपेपर आपकी प्राइऑरिटी यानी आपकी लाइफ में क्या अहम है, वो रीप्रेजेंट करता है. अगर आप काम में सफलता चाहते हैं तो अपने ऑफिस की तस्वीर को वॉलपेपर बनाएं, आपके लिए अगर पैसा अहम है तो लक्ष्मी जी की फोटो को वॉलपेपर की तरह यूज करें और अगर आपको शोहरत चाहिए तो आपका स्क्रीनसेवर उगता हुआ सूरज होना चाहिए.

जीवन में शांति के लिए आसमान की तस्वीर लगाएं, अपनी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाना चाहते हैं तो दौड़ते हुए घोड़े की फोटो का इस्तेमाल करें और अगर खुशी और गुड लक चाहते हैं तो फूलों को वॉलपेपर के रूप में इस्तेमाल करें.

Smartphone Tips
Smartphone Tips

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1

पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।