Shukra Ast: पहली अक्तूबर से तारा डूबने (Shukra Ast) के कारण काफी लोगों में विशेषतः ज्योतिष के विद्वानों में असमंजस या विरोधाभास की स्थिति है, क्योंकि ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, तारा डूबने यानि कि शुक्र के अस्त की अवधि में कोई शुभ अथवा मांगलिक (Shukra Ast) कार्य जैसे सगाई, विवाह,गृह प्रवेश, नया कारोबार मुंडन, गृहपयोगी सामान, विवाह की वस्तुएं,जेवर खरीदना, उद्यापन आदि नहीं किए जाते।
Shukra Ast
वास्तव में विवाह के शुभ मुहूर्त देखते समय, आकाश में गुरु तथा शुक्र की पोजीशन ठीक होनी चाहिए, जो इस बार पहली अक्तूबर से 28 नवंबर 2022 तक ठीक नहीं है। इसीलिए अक्तूबर तथा नवंबर में विवाह के शुभ मुहूर्त नहीं हैं।
परंतु क्या तारा डूबने से सारे कार्यों पर ब्रेक लग जाएगी? कोई खरीदारी नहीं होगी? करवा चौथ पर उद्यापन नहीं होगा? दिवाली नहीं मनेगी? नवविवाहित जोड़े करवा चौथ का व्रत न रखें या उद्यापन न करें ? ये सब त्योहार खुशियों से भरपूर हैं।
दिवाली की सफाई के दौरान इस जहरीले जीव के दिखने के हैं शुभ संकेत Diwali 2022
अब सारे विशेष मुख्य पर्व अक्तूबर मास में, शुक्रास्त के दौरान ही आ रहे हैं। करवा चौथ पर, धन त्रयोदशी और यहां तक कि दीवाली पर भी तारा डूबा ही होगा। तो क्या कोई मांगलिक कार्य न करें?
इस बार तो नर्क चौदस यानी छोटी दिवाली और बडी़ दिवाली आपको एक ही दिन 24 अक्तूबर को मनानी पड़ेगी, क्योंकि 25 अक्तूबर को सूर्य ग्रहण है। गोवर्धन पूजा,अन्नकूट और भाई दूज जैसे पर्व एक ही दिन 26 अक्तूबर को निपटाने पड़ेंगे। आप हर त्योहार, उसकी भावना, अपनी आस्था, परिस्थितियों के अनुसार बिना किसी टेंशन के मनाएं।
ऐसे व्यक्ति के साथ लंबे समय तक रिलेशन में रहती हैं महिलाएं Relationship Tips
ग्रहों की चाल
आकाश में सभी ग्रह चलायमान हैं जिनका प्रभाव धरती तथा धरती वासियों पर अवश्य पड़ता है। कुछ पंचांगों के अनुसार, शुक्र ग्रह 15 सितंबर को अस्त हो चुके हैं और कुछ के अनुसार पहली अक्तूबर को पूर्व में अस्त हुए हैं और अब 25 नवंबर को पश्चिम में उदित होंगे। इसके अलावा गुरु 28 जुलाई को वक्री हुए थे और 23 नवंबर को मार्गी होंगे। शनि ग्रह भी 23 अक्तूबर को मार्गी हो जाएंगे।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।