Raksha Bandhan 2022 : रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) का पर्व 11-12 अगस्त को मनाया जाएगा. बहनें भाई के लंबी आयु की कामना करते हुए भाईयों की कलाई पर राखी बांधेंगी और वहीं, भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देंगे. (Raksha Bandhan 2022) वहीं, वृंदावन में बांके बिहारी जी के मंदिर में लगातार राखियां पहुंच रही हैं. देशभर से 10 हजार से अधिक राखियां पहुंच चुकी हैं. कई बहनें बांके बिहारी को राखियों के साथ चिट्टियां भी लिख रही हैं. इसी कड़ी में बांके बिहारी के लिए एक अनूठी राखी आई है. इसमें उनके् लिए रेनकोट भेजा गया है.
Raksha Bandhan 2022
इन 3 राशि वालों को धलनाभ के साथ भाग्योदय के भी प्रबल योग Surya Gochar 2022
10 हजार से ज्यादा राखी
वृंदावन में भगवान बांके बिहारी के लिए देशभर से 10 हजार से अधिक राखियां आ चुकी हैं. सबसे ज्यादा राखियां दिल्ली (Delhi), पंजाब (Punjab) और महाराष्ट्र (Maharastra) से आई हैं. बहनें राखियों के साथ चिट्ठियां भी भेज रही हैं, जिनमें उन्होंने अपनी कामनाएं, इच्छाएं, परेशानी लिखी हैं.
बारिश से बचाने के लिए रेनकोट
वहीं, महाराष्ट्र के पुणे से भी एक अनूठी राखी आई है. इस राखी के साथ चावल, मेवा, चिट्ठी और दो रेनकोट भी हैं. मंदिर ने जब ये राखी खोली तो हैरान रह गए. जब राखी और सामान के साथ आई चिट्ठी पढ़ी तो उसमें लिखा हुआ था कि सपने में देखा कि बिहारी जी और राधा रानी निधिवन में रास कर रहे हैं. उसी दौरान बारिश हो जाती है. जिसमें दोनों भीग गए हैं. ऐसे में वन में जाते समय और रास रचाते समय ठाकुर जी और राधारानी बारिश में न भीगे, इसलिए रेनकोट भेज रही हूं.
पैसा ही पैसा दिलाएगा मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन Mangal Planet Transit
आज शुक्र का कर्क राशि में प्रवेश खोल सकता है किस्मत के नए द्वार Venus Planet Gochar
एग्जाम में दिला दो अच्छे मार्क्स
दिल्ली से आई राखी के साथ एक पत्र में बहन ने लिखा है कि मेरी छोटी बहन बहुत परेशान है. उसका न ऑफिस में मन लग रहा ना एग्जाम में. भैया बांके बिहारी बहन का एग्जाम अच्छे से करा देना. उसे 85% मार्क्स दिला देना.
कैंसर से दिला दो राहत
भगवान बांके बिहारी को आ रहे राखियों के साथ चिट्ठियों में बहनें अपनी परेशानी और दर्द भी शेयर कर रही हैं. पंजाब से आई एक चिट्ठी में बहन ने लिखा है कि मां को कैंसर है. दो स्टेज हो चुके हैं, बांके बिहारी भैया मां को राहत दो.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।