Money Line in Palmistry

करोड़पति बनती है हथेली ऐसी रेखा Money Line in Palmistry

Money Line in Palmistry: हस्‍तरेखा शास्‍त्र में ऐसी रेखाओं (Money Line) और स्थितियों के बारे में बताया गया है जो यह बताती हैं कि (Money Line) जातक अमीर बनेगा या नहीं. उसे करियर में सफलता मिलेगी या नहीं. आज हम उन रेखाओं (Money Line) और स्थितियों के बारे में जानते हैं, जो रुपये-पैसों के बारे में बताती हैं. जो व्‍यक्ति के करोड़पति बनने का संकेत देती हैं. ऐसी रेखाएं जिन लोगों के हाथ में हों वे देर-सबेर सही लेकिन अमीर जरूर बनते हैं. इसमें प्रमुख है मनी लाइन या धन रेखा.

Money Line in Palmistry

Money Line in Palmistry
Money Line in Palmistry

करोड़पति बनाने वाली हाथ की रेखाएं

– हाथ की सबसे छोटी उंगली के नीचे एक खड़ी रेखा होती है, इसे मनी लाइन या धन रेखा कहते हैं. यदि यह स्‍पष्‍ट और गहरी हो तो ऐसे लोगों के काम आसानी से बन जाते हैं और इनके पास खूब पैसा रहता है.

– यदि मनी लाइन टेढ़ी-मेढ़ी हो तो ऐसे लोग धन तो कमाते हैं लेकिन इनके पास पैसा रुकता नहीं है. या तो इन लोगों को बार-बार धन हानि होती है या बीमारी आदि में पैसा खर्च हो जाता है.

जेब में नहीं रुक रहा पैसा तो करें ये अचूक उपाय Astro Remedies

Money Line in Palmistry
Money Line in Palmistry

– यदि एक से ज्‍यादा धन रेखाएं हों तो व्‍यक्ति कई स्‍त्रोतों से अपार धन कमाता है. ऐसे जातक पैसे कमाने में अव्‍वल होते हैं.

– यदि हाथ में सूर्य रेखा हो तो भी जातक अमीर बनता है. ऐसा जातक पैसा कमाने के साथ-साथ खूब नाम भी कमाता है.

– यदि जीवन रेखा गोलाई में हो और मस्तिष्‍क रेखा 2 भागों में बंटी हो और इन तीनों से मिलकर हथेली में त्रिकोण बने तो ऐसे जातक बड़े कारोबारी बनते हैं. इन्‍हें हर काम में मुनाफा होता है.

Money Line in Palmistry
Money Line in Palmistry

– यदि भाग्‍य रेखा मणिबंध से शुरू होकर शनि पर्वत तक जाए तो ऐसे जातक भी बड़े व्‍यापारी बनते हैं और खूब पैसा कमाते हैं.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।