रात में क्‍यों नहीं जलाया जाता है शव? क्या है नियम Antim Sanskar Niyam

Antim Sanskar Niyam: हिंदू धर्म में जन्‍म से लेकर मृत्‍यु तक के 16 संस्‍कार बताए गए हैं. (Antim Sanskar Niyam) इसमें मृत्‍यु के बाद किए जाने वाले आखिरी रस्‍म-रिवाज को अंतिम संस्‍कार कहते हैं. हिंदू धर्म में शव को विधि-विधान से जलाया जाता है. (Antim Sanskar Niyam) साथ ही शव के दाह संस्‍कार को लेकर कई नियमों का पालन करने के लिए भी कहा गया है. गरुड़ पुराण में इस बारे में विस्‍तार से उल्‍लेख किया गया है.

Antim Sanskar Niyam

Antim Sanskar Niyam
Antim Sanskar Niyam

कबूतर के पंख से जुड़े ये चमत्‍कारिक उपाय करते ही मिलेगा छप्‍पर फाड़ पैसा! Money Totke

इन 3 राशि वालों की गोचर कुंडली में बना विपरीत धन राजयोग Money RajYog

रात में नहीं किया जाता दाह-संस्‍कार

हिंदू धर्म में कभी भी रात में अंतिम संस्‍कार नहीं किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि रात के समय स्‍वर्ग के सारे दरवाजे बंद हो जाते हैं और नर्क के द्वार खुल जाते हैं. ऐसे में मृत आत्‍मा को नर्क के कष्‍ट भोगने पड़ेंगे. दरअसल, मान्‍यता है कि जब तक शव का अंतिम संस्‍कार नहीं हो जाता है, आत्‍मा उसके करीब ही भटकती रहती है.

यदि अंतिम संस्‍कार रात में कर दिया जाएगा तो आत्‍मा वहां से चली जाएगी. इसके अलावा यह भी मान्‍यता है कि रात में दाह संस्‍कार करने से अगले जन्‍म में व्‍यक्ति के अंग में दोष हो सकता है. इसलिए देर शाम या रात में मृत्‍यु होने पर पूरी रात शव को रखा जाता है और सूर्योदय के बाद ही अंतिम संस्‍कार किया जाता है.

Antim Sanskar Niyam

अगस्त में पैदा हुए लोगों में होती है ये खासियत August Born People

कालसर्प दोष से घबराएं नहीं, मिलेगी इतनी तरक्की; जितनी सोची नहीं होगी Kaal Sarp Dosh

महिलाएं क्‍यों नहीं दे सकतीं मुखाग्नि
आमतौर पर महिलाएं शव को मुखाग्नि नहीं देती हैं. गरुड़ पुराण में इसे लेकर उल्‍लेख किया गया है कि व्‍यक्ति को परिवार के पुरुष ही मुखाग्नि देते हैं. इसके पीछे वजह है कि महिलाएं पराया धन होती है. हालांकि अब ये परंपराएं बदल रही हैं और बेटियों के अपने पिता को मुखाग्नि देने के मामले सामने आते रहते हैं.

महिलाओं द्वारा मुखाग्नि न दिए जाने के पीछे एक वजह यह भी है कि अंतिम संस्‍कार के दौरान शव के कपाल को तोड़ा जाता है, इसके लिए मजबूत शरीर और मन की जरूरत होती है.

Antim Sanskar Niyam

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को

लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Related Post