About Us

Ganesha Voice.in was established on 16 February 2021. That day was Basant Panchami. With the blessings of first worship Lord Shri Ganesh and Maa Sharde, this portal has completed its journey of two years. In these two years, the number of readers of Ganesha Voice has reached 2 million per month.

Daily horoscopes, weekly horoscopes, monthly and annual horoscopes,s and other astrological, religious articles, astrological remedies, etc. published on Ganesha Voice are published under the supervision of learned astrologers.

The information given in astrological articles is calculated on the basis of almanacs published from different states of India. It is our endeavor to provide precise information to readers who believe in religion, karma, and astrology.

Mahesh Kumar Shiva, Editor of Ganesha Voice is himself Astrologer and Numerologist. He has served in India’s leading newspapers Dainik Ajit Samachar, Amar Ujala, Dainik Jagran, and Dainik Bhaskar.

हमारे बारे में

गणेशा वॉयस डॉट इन की स्थापना 16 फरवरी 2021 को हुई थी। उस दिन बसंत पंचमी थी। प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश और मां शारदे के आशीर्वाद से इस पोर्टल ने अपना दो वर्ष का सफर पूरा कर लिया है। इन दो वर्षों में गणेशा वॉयस के पाठकों की संख्या 2 लाख प्रति माह तक पहुंच चुकी है।

गणेशा वॉयस पर प्रकाशित दैनिक राशिफल, साप्ताहिक राशिफल, मासिक और वार्षिक राशिफल तथा अन्य ज्योतिषीय, धार्मिक लेख, ज्योतिषीय उपाय आदि जानकारी विद्धान ज्योषिचार्यों की देखरेख में प्रकाशित किए जाते हैं।

ज्योतिषीय लेखों में दी गई जानकारी की गणना भारत के विभिन्न राज्यों से प्रकाशित पंचांगों के आधार पर की जाती है। हमारा प्रयास रहता है कि धर्म, कर्म और ज्योतिष में विश्वास करने वाले पाठकों को स्टीक जानकारी प्रदान की जाए।

गणेशा वॉयस के संपादक महेश कुमार शिवा स्वयं ज्योतिषाचार्य और अंक ज्योतिषी हैं। वह भारत के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक अजीत समाचार, अमर उजाला, दैनिक जागरण और दैनिक भास्कर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।